
Mau News: मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अदरी पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात चेकिंग अभियान के दौरान बदमाशों और पुलिस आमने-सामने हो गए। पुलिस को देखते ही बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाशों की गोली से उनका ही एक साथी घायल हो गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर शनिवार रात करीब 11 बजे कोपागंज थाने की पुलिस टीम अदरी चौकी के पास सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध युवक वहां पहुंचे। पुलिस को देखकर वे अचानक फायरिंग करते हुए भागने लगे। अफरातफरी के बीच एक बदमाश के पीठ के निचले हिस्से में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
घायल बदमाश को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान 15 हजार रुपये के इनामिया अपराधी शिवानंद उर्फ शिवा के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इस पूरी घटना में पुलिस की ओर से कोई फायरिंग नहीं की गई है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और इलाके में सघन तलाश अभियान जारी है।
Published on:
11 Jan 2026 07:19 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

