मथुरा वृंदावन में दो संतों का मिलन फोटो सोर्स प्रेमानंद महाराज के ऑफिशल अकाउंट से
मथुरा वृंदावन ब्रजभूमि की पावन धरा बुधवार को एक दिव्य और भावनात्मक मिलन की साक्षी बनी। वृंदावन के रमणरेती वाराहघाट स्थित राधा केलि कुंज में मलूकपीठाधीश्वर महंत राजेंद्र दास महाराज और स्वामी प्रेमानंद महाराज का मिलन हुआ तो वातावरण भक्तिभाव से सरोबार हो उठा। दोनों संतों के आमने-सामने आते ही वहां उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
स्वामी प्रेमानंद महाराज जैसे ही महंत राजेंद्र दास के समीप पहुंचे, उनके नेत्र भर आए। भावनाओं के प्रवाह में वे रो पड़े और उनके चेहरे पर आत्मिक आनंद की चमक झलकने लगी। उन्होंने नतमस्तक होकर राजेंद्र दास महाराज के चरण धोए। पूजन किया और आशीर्वाद लिया। यह दृश्य देखकर उपस्थित भक्तों की आंखें भी नम हो उठीं।
इस आत्मीय संवाद के दौरान महंत राजेंद्र दास महाराज ने स्वामी प्रेमानंद के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने ब्रज के संतों की साधना, भक्ति और अध्यात्मिक परंपरा से जुड़ी कई रोचक कथाएं भी सुनाईं। साथ ही भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमानजी के द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण, राधारानी और अष्टसखियों के रूप में अवतार लेने की अद्भुत कथा का भी श्रवण कराया।
वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य लाभ के दौर से गुजर रहे स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह अब भी कम नहीं हुआ है। उनकी एक झलक पाने को हजारों भक्त रोज राधा केलि कुंज पहुंच रहे हैं। भक्तों की इस अगाध श्रद्धा को देखकर स्वामी प्रेमानंद स्वयं आश्रम से बाहर निकलकर पैदल ही दर्शनार्थियों के बीच पहुंचते हैं। उन्हें आशीर्वाद देते हैं। यह मिलन न केवल संत परंपरा की गहराई को दर्शाता है। बल्कि ब्रजभूमि की उस अनूठी आध्यात्मिक एकता को भी जीवंत करता है। जहां भक्ति, करुणा और प्रेम हर हृदय में बसते हैं।
Published on:
16 Oct 2025 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग