Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP: आमने सामने आई कार और बाइक में जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान

Mahoba News: महोबा में सोमवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। ननौरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ईको कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
accident

कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत

थाना श्रीनगर क्षेत्र के ननौरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ईको कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहू को विदा कराने जा रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग चरखारी कोतवाली क्षेत्र के बगरोन गांव से ननवारा गांव अपनी बहू को विदा कराने जा रहे थे। रास्ते में ननौरा के पास बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक कार में फंस गई और कार करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें: पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, चार महिलाओं की दर्दनाक माैत, 9 लोग बुरी तरह जख्मी

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने महोबा सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। योगी ने निर्देश दिया कि अधिकारी तत्काल मौके पर राहत कार्य में तेजी लाएं और घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश भी दिए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों की पहचान कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रीनगर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर टालना संभव नहीं हो पाया।