Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन जिलों में ई-लॉटरी माध्यम से मिलेगी शराब की दूकान, जाने क्या होगी पूरी प्रक्रिया ?   

Liquor Shop License Process:उत्तर प्रदेश के नई आबकारी नीति के बाद शराब कारोबारियों में हलचल मची हुई है। इस बार ई-लॉटरी के माध्यम से शराब के दुकानों का आवंटन होगा और सड़क किनारे  कई दुकानें हटाई जाएंगी। 

less than 1 minute read
Google source verification
Liquor Shop License

UP Liquor Shop License Process: उत्तर प्रदेश की नई आबकारी नीति आने के बाद शराब कारोबारियों में हलचल मची हुई है। उत्तर प्रदेश के हर जिलों में शराब दुकानों के आवंटन का समय और तरीका निर्धारित किया जा रहा है। प्रदेश के महोबा जिले में ई लॉटरी के माध्यम से शराब के दुकानों का आवंटन होगा। इसके लिए अब तक 1559 आवेदन आ चुके हैं।

ये होगी पूरी प्रक्रिया 

06 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक शहर के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लॉटरी खुलेगी।  सभागार में अंदर जाने के लिए आवेदक को आवेदन रशीद दिखाना होगा। लॉटरी में चुने जाने के बाद 11 मार्च तक बेसिक लाइसेंस फीस जमा करना होगा। यदि ये भुगतान नहीं हुआ तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। 

अभी तक 1559 आवेदन 

महोबा जिले में अभी तक देशी शराब की 132, विदेशी मदिरा व बीयर की 54 व भांग की आठ फुटकर बिक्री की दुकानों के लिए 1559 आवेदन आ चुके हैं। सभी आवेदको के दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसके बाद उन्हें दूकान दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: शराब होगी महंगी! ओवर रेटिंग पर लाइसेंस होगा निरस्त, नई आबकारी नीति मंजूर

हाईवे से हटाई जाएंगी 6 दुकानें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार हाईवे के किनारे से दुकानें हटाई जाएंगी। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गदनखेड़ा में एक बीयर शॉप , अंग्रेजी शराब की दुकान, एक माडल शॉप व देशी शराब का ठेका है। अजगैन के नवाबगंज क्षेत्र में भी हाईवे के किनारे एक अंग्रेजी और बीयर शॉप व एक देशी ठेका है। आदेश के बाद ये दुकानें हटा दी जाएंगी।