
प्रतीकात्मक तस्वीर। PC - सोशल मीडिया।
महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चरखारी कोतवाली क्षेत्र में लव मैरिज करने वाले एक नवविवाहित दंपती ने मामूली विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोल्ड ड्रिंक को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पहले पति ने खुदकुशी की और उसके बाद पत्नी ने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना चरखारी कस्बे के मुहाल चिंतेपुरा मोहल्ले की है, जहां 18 वर्षीय धीरेंद्र अहिरवार पुत्र सुरेंद्र कुमार अहिरवार अपनी पत्नी सोनिया के साथ रह रहा था। दोनों ने बीते 11 मार्च को प्रेम विवाह किया था। सोनिया, चांदो निवासी अजय कुमार की बेटी थी। शादी के बाद दोनों किराए के मकान में साथ रह रहे थे।
शुक्रवार रात करीब 10 बजे धीरेंद्र कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर कमरे में पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि गुस्से में सोनिया ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल फेंक दी। यह बात धीरेंद्र को नागवार गुज़री। वह बिना कुछ बोले मकान की ऊपरी मंजिल पर गया और फांसी लगा ली।
पति को फंदे पर लटका देख सोनिया घबरा गई। वह तुरंत नीचे भागी और परिजनों को बुलाया। जब तक परिवार और पड़ोसी ऊपर पहुंचे, सोनिया ने भी निचले कमरे में फांसी लगा ली। देखते ही देखते पूरा परिवार मातम में डूब गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कोल्ड ड्रिंक को लेकर हुए विवाद के बाद आत्महत्या की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
Published on:
24 May 2025 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमहोबा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

