
Weather Today News: पिछले 2-3 दिनों से उत्तर प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश से सूबे वासियों ने बड़ी राहत महसूस की है। पूर्वाचंल के साथ-साथ यूपी के लगभग 65 जिलों में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश की होने की संभावना बन रही है।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में अगले 4 से 5 दिनों तक रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। इस दौरान प्रदेश में दिन के साथ-साथ रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने के पूर्वानुमान हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून पूरे उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है। बुधवार 3 जुलाई और गुरुवार 4 जुलाई को यूपी के 35 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ समेत गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर नगर, सुलतानपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर देहात, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
संबंधित विषय:
Published on:
03 Jul 2024 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार

