Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंद्रशेखर आजाद की बड़ी भविष्यवाणी, आने वाले 6 महीने में उत्तर प्रदेश की राजनीति…

Lucknow News: चंद्रशेखर आजाद की यह बयान ऐसे समय में आई है जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अलग-अलग दावे कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Chandrashekhar Azad

Chandrashekhar Azad

UP News: यूपी के नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश की राजनीति को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। चंद्रशेखर आजाद की यह बयान ऐसे समय में आई है जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अलग-अलग दावे कर रहे हैं। उन्होंने यह दावा समाचार एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में किया है। चंद्रशेखर ने आगे कहा कि आने वाले 6 महीने में देश और उत्तर प्रदेश में बड़ा बदलाव होगा।

यूपी के 10 विधानसभा सीटो पर कैंडिडेट उतारेंगे चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी अपनी किस्मत अजमाने का ऐलान किया है। चंद्रशेखर ने कहा कि वो अपनी पार्टी का विस्तार करेंगे। इसी के साथ नई लीडरशिप भी तैयार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 6 महीनों में उत्तर प्रदेश की सियासत में बहुत बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। आप मेरी बात को अभी कम जरूर आंक रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर हालात तेजी से बदल रहे हैं।  

महाराष्ट्र हरियाणा में भी चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आने वाले हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव देखिएगा। हम वहां भी चुनाव लड़ेंगे। प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर चंद्रशेखर ने कहा, 'मैं तो एक कार्यकर्ता हूँ और कार्यकर्ता बना रहना चाहता हूं. मैं कोई घमंड नहीं पालना चाहता और मेरा ऐसा कोई सपना नहीं है कि में किसी कुर्सी पर बैठूं।' 

अकेले चुनाव लड़ने और जीतने का अलग ही मजा- चंद्रेशेखर

इंडिया गठबंधव से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़ने पर चंद्रशेखर ने कहा कि जीतने का मजा तो तब ही है जब सब आपके खिलाफ हों। इसके बाद जीत का आनंद कुछ और है। अगर हम इंडिया गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव जीतते तो ये लोग पूरी जिंदगी हमें बोलते। बिल्कुल वैसे ही जैसे कांशीराम जी के लिए कहते हैं। मुलायम सिंह यादव ने काशीराम का मदद करके इटावा से सांसद बनाया था।