Home remedies for gas and acidity|फोटो सोर्स – Patrika .com
Saunf Vs Jeera Benefits: हम सभी खाने के शौकीन रहे हैं, मसालों से भरी थाली के बिना हमारी कोई भी दावत पूरी नहीं होती। लेक, लेकिन ऐसे लजीज और मसालेदार खाने के बाद जो सबसे आम परेशानी सामने आती है, वो है गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं। आजकल यह समस्या इतनी आम हो गई है कि हर दूसरा व्यक्ति इससे परेशान नजर आता है। ऐसे में अक्सर लोग कुछ घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, जिनमें सबसे आम उपाय हैं सौंफ और जीरे का सेवन।कुछ लोग खाना खाने के बाद जीरा लेते हैं, तो कुछ सौंफ को ज्यादा फायदेमंद मानते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि पेट के लिए ज्यादा असरदार कौन है सौंफ या जीरा?आइए जानते हैं इस लेख में कि कौन-सा उपाय आपके पेट के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है।
अगर आपको एसिडिटी और जलन की शिकायत है, तो सौंफ आपके लिए ज्यादा असरदार होगी। इसका ठंडा प्रभाव पेट की जलन को शांत करता है।वहीं अगर आपको गैस और ब्लोटिंग ज्यादा महसूस होती है, तो जीरा बेहतर रहेगा। ये गैस को बाहर निकालने में मदद करता है और पेट हल्का करता है।
Published on:
17 Oct 2025 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य