Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhath Puja 2025: इन मेहंदी डिजाइन्स से सजाएं हाथ, सबकी नजरें ठहर जाएंगी आप पर!

Chhath Puja 2025 : छठ पूजा 2025 के लिए खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन की तलाश है? यहां देखें लेटेस्ट पारंपरिक और मॉडर्न मेहंदी पैटर्न जो आपकी हथेलियों की रौनक बढ़ा देंगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Oct 24, 2025

Chhath Puja Mehndi Design 2025

Chhath Puja Mehndi Design 2025 (photo- gemini ai)

Chhath Puja Mehndi Design 2025: छठ पूजा भारत का एक प्रमुख व्रत और आस्था का पर्व है, जिसे पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह खासतौर पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। छठ पूजा सूर्यदेव और छठी मैया को समर्पित होती है, जिसमें महिलाएं परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं।

साल 2025 में छठ पूजा की शुरुआत शनिवार, 25 अक्टूबर से होगी और इसका समापन मंगलवार, 28 अक्टूबर को प्रात कालीन अर्घ्य देने के साथ होगा। यह चार दिनों का व्रत बेहद पवित्र और कठिन माना जाता है। नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और भोर का अर्घ्य। ये चारों दिन अपनी विशेष परंपराओं के साथ मनाए जाते हैं। इस खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजती-संवरती हैं और अपने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाती हैं। अगर आप भी इस बार छठ पूजा पर अपनी हथेलियों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

पारंपरिक फूल-पत्तियों वाला डिजाइन:

अगर आप क्लासिक और ट्रेंडी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो फूल-पत्तियों वाला डिजाइन चुनें। यह डिजाइन हथेली से लेकर कलाई तक बेहद खूबसूरत लगता है और छठ पूजा की पारंपरिक भावना को भी दर्शाता है।

बेल पैटर्न डिजाइन:

पूरे हाथ को भरे बिना, एक उंगली से शुरू होकर बेल जैसा डिजाइन बनवाना आजकल का नया ट्रेंड है। यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ एलीगेंट लुक भी देता है।

जाली और फूलों का कॉम्बो डिजाइन:

कलाई पर जाली और हथेली पर फूलों का डिजाइन एक यूनिक और आकर्षक लुक देता है। यह डिजाइन पारंपरिक भी है और आधुनिकता का स्पर्श भी लिए होता है।

भरी हुई हथेली वाली डिजाइन:

अगर आप भारी और फुल-कवर मेहंदी चाहती हैं, तो पूरे हाथ में भरी हुई मेहंदी डिजाइन लगवाएं। यह डिजाइन थोड़ी मेहनत मांगती है, लेकिन रचने के बाद इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है।

मॉडर्न मिनिमल डिजाइन:

जो महिलाएं ज्यादा भारी डिजाइन नहीं चाहतीं, उनके लिए छोटे फूल, डॉट्स और बारीक पैटर्न वाला मिनिमल डिजाइन एकदम परफेक्ट रहेगा।