Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Tips: रोजाना काजल और आईलाइनर लगाने से हो सकते हैं आंखों के गंभीर नुकसान

Beauty Tips: आजकल सुंदर और अट्रैक्टिव दिखने के लिए महिलाएं मेकअप करना बहुत पसंद करती हैं। यह एक अनोखी खूबसूरती पाने का तरीका बन गया है, जो चेहरे की सबसे आम समस्याओं को छिपाने में मदद करता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Oct 24, 2025

eyeliner daily use risks,eyeliner and eye infection,kajal damage to eyes,

Eye irritation from makeup|फोटो सोर्स – Freepik

Beauty Tips: आजकल सुंदर और अट्रैक्टिव दिखने के लिए महिलाएं मेकअप करना बहुत पसंद करती हैं। यह एक अनोखी खूबसूरती पाने का तरीका बन गया है, जो चेहरे की सबसे आम समस्याओं को छिपाने में मदद करता है। इसके लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं जैसे काजल, मस्कारा, और आईशैडो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनका रोजाना इस्तेमाल आपकी खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकता है? क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से आपकी त्वचा पर दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानते हैं इसके नुकसान के बारे में।

आंखों में जलन और एलर्जी

रोजाना काजल या आईलाइनर लगाने से कई बार आंखों में जलन, लालिमा या खुजली जैसी समस्या हो जाती है। खासतौर पर अगर आप वॉटरलाइन पर काजल लगाती हैं, तो यह आंखों के अंदर के हिस्से तक पहुंच सकता है और इंफेक्शन का खतरा बढ़ा देता है।

ड्राईनेस और इरिटेशन

अधिकतर आई प्रोडक्ट्स में केमिकल्स और प्रिज़रवेटिव्स होते हैं जो लंबे समय तक इस्तेमाल से आंखों की नमी छीन लेते हैं। इससे आंखों में सूखापन और इरिटेशन बढ़ जाती है, जिससे विजन पर भी असर पड़ सकता है।

इंफेक्शन का बढ़ता खतरा

काजल या आईलाइनर ब्रश को बार-बार इस्तेमाल करने से उस पर बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। इन्हें साफ किए बिना लगाने से आंखों में बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है, जो आगे चलकर कॉर्निया को भी नुकसान पहुंचा सकता है।

नकली या सस्ते प्रोडक्ट्स से बढ़ता खतरा

मार्केट में कई काजल और आईलाइनर ऐसे मिलते हैं जो बेहद सस्ते होते हैं, लेकिन उनमें मिलावट और हानिकारक तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे प्रोडक्ट्स आंखों की स्किन और रेटिना पर बुरा असर डाल सकते हैं, जिससे लंबे समय में नजर कमजोर होने की संभावना रहती है।

सुरक्षित तरीके से करें इस्तेमाल

  • हमेशा ब्रांडेड और ऑथेंटिक प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
  • सोने से पहले आंखों का मेकअप अच्छी तरह से साफ करें।
  • अपना मेकअप दूसरों के साथ शेयर न करें।
  • हफ्ते में 1-2 दिन आंखों को मेकअप-फ्री रखें, ताकि उन्हें आराम मिल सके।

बड़ी खबरें

View All

ब्यूटी टिप्स

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य