Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Carrot In Winter Diet: क्यों कहते हैं गाजर को सर्दी की पॉवरफुल सब्जी

Carrot In Winter Diet: सर्दियों में ठंड के कारण खान-पान में बदलाव करना जरूरी हो जाता है, और ऐसे में गाजर की सब्जी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Oct 30, 2025

Carrot,carrot benefits for health,carrot benefits,Carrot benefits hindi,Carrot For Winter,

Benefits of Eating Carrot in Winter|फोटो सोर्स – Freepik

Carrot In Winter Diet: सर्दियों के आते ही बाजार में रंग-बिरंगी सब्जियां नजर आने लगती हैं, जिनमें गाजर सबसे खास होती है। यह न केवल स्वाद में मीठी और रसदार होती है, बल्कि पोषण से भी भरपूर होती है। सर्दियों में ठंड के कारण खान-पान में बदलाव करना जरूरी हो जाता है, और ऐसे में गाजर की सब्जी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं कि सर्दियों में गाजर की सब्जी क्यों खास है और इसके सेवन के क्या-क्या लाभ हैं

दिल की सेहंद को रखे दुरुस्त

दिल को स्वस्थ रखने के लिए गाजर बेहद असरदार मानी जाती है। इसमें पाया जाने वाला पोटेशियम ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है और दिल की बीमारियों का खतरा घटाता है। इसके अलावा गाजर में मौजूद फाइबर खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता है, जिससे हृदय स्वस्थ रहता है।

वजन कम करने में मददगार

सर्दियों में शरीर की एक्टिविटी कम हो जाती है, जिसकी वजह से वजन बढ़ने लगता है। ऐसे में गाजर का सेवन आपके वजन को नियंत्रित रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद घुलनशील और अघुलनशील फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं, जिससे जरूरत से ज्यादा खाने की इच्छा कम होती है और वजन घटाने में सहायता मिलती है।

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए

गाजर पोषक तत्वों का एक बेहतरीन स्रोत है। इसमें विटामिन K, पोटेशियम, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं। इसके नियमित सेवन से शरीर हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और सूजन से लड़ने में सक्षम बनता है।

आंखों की रोशनी के लिए लाभकारी

आजकल लगातार मोबाइल और लैपटॉप के इस्तेमाल से आंखों पर काफी दबाव पड़ता है। ऐसे में गाजर का सेवन आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन शरीर में विटामिन A में बदल जाता है, जो दृष्टि को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है।

त्वचा को निखारने में सहायक

गाजर में बीटा कैरोटीन, लाइकोपीन और ल्यूटिन जैसे तत्व मौजूद होते हैं जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं। नियमित रूप से कच्ची गाजर खाने से त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है और यह ठंड के मौसम में भी हेल्दी बनी रहती है।

बेहतर पाचन के लिए फायदेमंद

अगर आप अक्सर पाचन से जुड़ी परेशानियों का सामना करते हैं, तो गाजर आपके लिए किसी औषधि से कम नहीं। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्रिया को सुधारता है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।