Wi-Fi harmful for health: आजकल लगभग हर घर में Wi-Fi राउटर का इस्तेमाल किया जाता है जो रातों दिन चलता है। लेकिन कई बार लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या रात में Wi-Fi ऑन रहने से रेडिएशन (Wi-Fi Radiation) का खतरा बढ़ता है? क्या इससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है? चलिए आसान भाषा में समझते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी ताकि आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब मिल सकें और क्या करना चाहिए।
Wi-Fi राउटर से निकलने वाली तरंगों को रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) रेडिएशन कहते हैं। यही तरंगे मोबाइल फोन, टीवी और रेडियो से भी निकलती हैं। ये नॉन-आयोनाइजिंग रेडिएशन होती हैं यानि ये सीधे तौर पर शरीर की कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।
साल 2011 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से जुड़ी संस्था IARC (International Agency for Research on Cancer) ने मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन को एक ऐसी कैटेगेरी में रखा था जिसे इंसानों के लिए ‘संभावित रूप से कैंसर उत्पन्न करने वाला’ माना जाता है। हालांकि इस फैसले का ये मतलब नहीं है कि मोबाइल या Wi-Fi का इस्तेमाल सीधे तौर पर कैंसर का कारण बनता है। लेकिन वैज्ञानिकों ने इतना जरूर कहा कि इनके लंबे समय तक ज्यादा उपयोग को पूरी तरह सुरक्षित भी नहीं कहा जा सकता इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है।
घर के अंदर Wi-Fi रेडिएशन स्तर 2 से 5 V/m तक होता है जबकि बाहर यह 1 V/m से भी कम रहता है। ये मात्रा 61 V/m की सुरक्षित सीमा से काफी नीचे है इसलिए आमतौर पर Wi-Fi का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है।
रात में अगर आपका Wi-Fi चालू है और आप उससे बहुत पास नहीं हैं (जैसे सिर के पास राउटर न हो) तो इसका प्रभाव नगण्य होता है। यानि इसका आपकी नींद या सेहत पर कोई बड़ा नकारात्मक असर नहीं होता है।
हालांकि वैज्ञानिक रूप से नुकसान साबित नहीं हुआ है लेकिन लंबी अवधि तक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से घिरे रहना नींद, एकाग्रता और मानसिक शांति पर असर डाल सकता है। खासतौर पर जब आप रात को सोते हैं तब शरीर को पूरी तरह आराम चाहिए होता है और यहीं पर डिजिटल डिटॉक्स का कॉन्सेप्ट काम आता है।
Digital Detox का मतलब कुछ समय के लिए खुद को मोबाइल, इंटरनेट, Wi-Fi और दूसरे डिजिटल डिवाइसेज से दूर रखना होता है। इसका मकसद दिमाग को आराम देना, आंखों और नींद को राहत देना और मानसिक थकान को कम करना है।
रात में Wi-Fi बंद कर देना Digital Detox का एक आसान और असरदार तरीका है। कुछ आसान से सुझाव हैं जिसे आप अपना सकते हैं।
सोने से कम से कम 1 घंटे पहले मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बना लें इससे आपको इससे रिलैक्स मिलेगा।
जब भी आप Wi-Fi राउटर लगवाते हैं तो इसे को बेडरूम से बाहर ही रखें तो बेहतर रहेगा।
सप्ताह में एक दिन ‘नो स्क्रीन डे’ रखें और मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स का इस्तेमाल न करें अगर दूर नहीं रह पा रहे हैं तो कोशिश करें कम से कम इस्तेमाल करें।
रात को ऑटोमेटिक Wi-Fi ऑफ करने के लिए टाइमर का इस्तेमाल करें जिससे हर दिन आपको ऑफ करने की जरूरत नहीं होगा ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएगा।
इसके अलावां किताब पढ़ें, म्यूजिक सुनें या मेडिटेशन करें और कुछ दिन बाद आप अपने अंदर स्वयं बदलाव महसूस करेंगे।
Updated on:
15 May 2025 04:12 pm
Published on:
15 May 2025 12:43 pm