आईआईटी दिल्ली और आईआईटी अबूधाबी की ओर से आयोजित कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (सीएईटी)-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा 16 फरवरी को होगी। सीएईटी में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी अबूधाबी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग के 4 वर्षीय बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। सीएईटी का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। फरवरी के बाद अप्रेल सत्र (13 अप्रेल) से भी परीक्षा आयोजित होगी।
ऐसा रहेगा शेड्यूल
ऑनलाइन आवेदन: 6 जनवरी से 6 फरवरी तक
एडमिट कार्ड जारी: 10 फरवरी
परीक्षा तिथि: 16 फरवरी (सुबह 9 से दोपहर 12बजे तक)
उत्तरतालिकाओं का जारी करना: 19 फरवरी
आपत्तियों का समाधान: 21 फरवरी से
फाइनल उत्तरतालिका जारी: 24 फरवरी
परीक्षा परिणाम: 26 फरवरी
सीट आवंटन: 3 मार्च से
सीएईटी और जेईई-एडवांस्ड के बीच प्रमुख अंतर:
सीएईटी पेन-पेपर मोड में आयोजित होता है, जबकि जेईई-एडवांस्ड कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है।
सीएईटी एक ही पारी में होता है, जबकि जेईई-एडवांस्ड दो पारियों में।
सीएईटी का सिलेबस जेईई-एडवांस्ड से कम होता है और इसका कठिनाई स्तर जेईई-मेन के समान है।
सीएईटी के लिए 12वीं बोर्ड में 80% अंक आवश्यक होते हैं, जबकि जेईई-एडवांस्ड के लिए 75% अंक की आवश्यकता होती है।
सीएईटी-2025 का पेपर पैटर्न:
कुल 60 प्रश्न (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमैटिक्स से 20 प्रश्न प्रत्येक)
तीन प्रकार के प्रश्न: एमसीक्यूएस, सिंगल डिजिट नॉन-नेगेटिव इंटीजर टाइप, पैराग्राफ आधारित प्रश्न
परीक्षा का समय: 3 घंटे
Published on:
05 Jan 2025 09:23 pm