Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने राजभवन के चार कर्मचारियों को फिर भेजा नोटिस

लालबाजार पुलिस मुख्यालय ने रविवार को एक महिला समेत चार लोगों को नोटिस भेजा। ये चारों राजभावन के कर्मचारी हैं। राजभावन से जारी सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त कर इनको पूछताछ के लिए लालबाजार बुलाया गया है।

2 min read
Google source verification
Police again sent notice to four employees of Raj Bhavan

Police again sent notice to four employees of Raj Bhavan

समोवार को पूछताछ के लिए बुलाया लालबाजार

इससे पहले भी तीन को बुलाया था, लेकिन सभी ने की पुलिस की उपेक्षा

कोलकाता . लालबाजार पुलिस मुख्यालय ने रविवार को एक महिला समेत चार लोगों को नोटिस भेजा। ये चारों राजभावन के कर्मचारी हैं। राजभावन से जारी सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त कर इनको पूछताछ के लिए लालबाजार बुलाया गया है। पुलिसिया जांच में हिस्सा लेने के लिए ये हाजिर होंगे या नहीं। फिलहाल इन कर्मचारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
मालूम हो इससे पहले भी तीन कर्मचारियों को पुलिस ने नोटिस देकर लालबाजार बुलाया था। लेकिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस के मना करने पर ये तीनों कर्मचारी पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुए। पुलिस के नोटिस जारी करने पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी एक नोटिस जारी करते हुए राजभवन के सभी कर्मचारियों को पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी देने से मना किया था। इसके बाद पुन: पुलिस ने दोबारा नोटिस जारी कर राजभवन के अन्य चार कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पिछले सोमवार को जारी राजभवन की ओर से वीडियो में शिकायतकर्ता युवती रोते हुए नीचे आते दिख रही है। तब चारों कर्मचारियों ने उसे देखा है। पुलिस ने फुटेज की जांच के बाद चारों लोगों की पहचान की और इसके बाद उन्हें नोटिस भेजकर सोमवार को लालबाजार आने को कहा गया।
मालूम हो कि राज्यपाल पर राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप को लेकर इस समय पूरे राज्य में हलचल मचा है। राजभवन की अस्थायी महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने उसे शिक्षक की नौकरी दिलाने का लालच देकर उसके साथ दो बार छेडख़ानी की है। हेयर स्ट्रीट थाने में उसकी शिकायत के आधार पर उसका बयान दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने कई बातें विस्तार से पुलिस को बताईं है।
हालांकि राजभवन के अंदर का कोई वीडियो या तस्वीर सार्वजनिक नहीं की गई है। कुछ फुटेज उत्तरी गेट से प्राप्त किए गए हैं जहां राज्यपाल के विशेष सचिव का कार्यालय और अस्थायी कर्मचारी का कार्यालय है। जांचकर्ता जारी फुटेज की जांच करके यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के दिन चश्मदीद कौन-कौन थे और उन्होंने वास्तव में क्या देखा है। फुटेज से पहचाने गए अन्य कर्मियों को पूछताछ के लिए लालबाजार पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है।