Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता दिलीप घोष ने जय बांग्ला का नारा लगाने वालों को बांग्लादेश भेजने की दी धमकी

बर्दवान-दुर्गापुर से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष को देखर तृणमूल वालों ने जब जय बांग्ला का नारा लगाया तो घोष नाराज हो गए। उन्होंने नारा लगाने वालों को बांग्लादेश भेज देने की धमकी दी। कहा, मैं तो यहां ठीक हूं, लेकिन तुमलोगों की बाकी जिंदगी बांग्लादेश में कटेगी। वे मतदान के दौरान सोमवार को अपने चुनाव क्षेत्र में दौरा कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP leader Dilip Ghosh threatens to send those who raise Jai Bangla slogan to Bangladesh

BJP leader Dilip Ghosh threatens to send those who raise Jai Bangla slogan to Bangladesh

तृणमूल का आरोप

कोलकाता . बर्दवान-दुर्गापुर से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष को देखर तृणमूल वालों ने जब जय बांग्ला का नारा लगाया तो घोष नाराज हो गए। उन्होंने नारा लगाने वालों को बांग्लादेश भेज देने की धमकी दी। कहा, मैं तो यहां ठीक हूं, लेकिन तुमलोगों की बाकी जिंदगी बांग्लादेश में कटेगी। वे मतदान के दौरान सोमवार को अपने चुनाव क्षेत्र में दौरा कर रहे थे।
मतदान के दौरान दिलीप बर्दवान के राजगंज बाजार पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक और उनके सहयोगियों को तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने जान से मारने की धमकी दी है। दिलीप घोष सूचना मिलने पर मौके पर अपने कार्यकर्ताओं का साहस बढ़ाने गए थे। उन्होंने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से भी की है। दिलीप ने कहा कि लोगों को डराया जा रहा है ताकि वे वोट देने न जाएं। दिलीप ने प्रभावित भाजपा कार्यकर्ताओं से भी बात की।
इस मौके पर उन्हें देखते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने 'जय बांग्ला' का नारा लगाते हुए शोर मचाने लगे। घोष ने कहा कि मुझे देखकर तृणमूल वाले उत्साहित हो जाते हैं। क्योंकि उनके पास उनका कोई नेता नहीं आता है। उन्होंने कहा कि हमलोग 'जय श्री राम' का नारा लगाते हैं, कुछ लोग 'जय हिंद' कहते हैं। लेकिन तृणमूल वाले हमें देख 'जय बांग्ला' कहते हैं। मजेदार बात है।
इस संबंध में तृणमूल का कहना है कि जय बांग्ला ममता बनर्जी का नारा है। दिलीप घोष को देखकर नहीं, बल्कि इलाके में ट्रैफिक जाम होने पर उन्होंने यह नारा लगाया है। इससे ट्रैफिक जाम कम हो जाता है।