27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Severe heat से नहीं रुक नहीं मौतें, राजस्थान के इस शहर से आई बड़ी खबर

Severe heat एमडीएम अस्पताल में भर्ती मरीज का टूटा दम, हीट स्ट्रोक वार्ड में अब सिर्फ एक मरीज भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification

Severe heat के लगातार मरीज एमडीएम अस्पताल में आ रहे हैं। अब तक तीन मौतें भी हो चुकी है।

Severe heat पारा भले ही थोड़ा नीचे आया हो, लेकिन गर्मी का सितम कम नहीं हुआ है। हीट वेव से पीडि़त मध्यप्रदेश निवासी एक और मरीज जिसका उपचार एमडीएम अस्पताल में चल रहा था, उसका दम टूट गया। अब वार्ड में सिर्फ एक मरीज भती है। ग्रामीण क्षेत्र में 17 मरीज अस्पताल उपचार के लिए आए, इनमें से किसी को भर्ती नहीं किया गया है।

मध्यप्रदेश के गुना का रहने वाला मुकेश कुमार केवट 28 मई को एमडीएम अस्पताल के हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती हुआ था। तभी से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। शनिवार को उपचार के दौरान उसका दम टूट गया। इससे पहले बांसवाड़ा के रहने वाले एक श्रमिक व सोजत के रहने वाले एक युवक की बीते दिनों हीट स्ट्रोक के कारण मृत्यु हुई थी। जोधपुर में अब तक औपचारिक तौर पर तीन मरीजों की हीट स्ट्रोक से मृत्यु हुई है। शनिवार को तीन हीट वेव के पीडि़त अस्पताल पहुंचे। इनमें से एक मरीज अब वार्ड में भर्ती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर (शहर) के अधीनस्थ अस्पतालों में हीटवेव एवं हीट स्ट्रोक से कुल 3 पीड़ित उपचार के लिए अस्पताल आए। वर्तमान में 3 पीड़ित व्यक्ति उपचार के लिए भर्ती हैं, जबकि 6 पीड़ितों को उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर (ग्रामीण) के अधीनस्थ अस्पतालों में हीटवेव एवं हीटस्ट्रोक से कुल 17 पीड़ित उपचार के लिए अस्पतालों में आए।