26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान से गुजरने वाली 3 ट्रेनों का बदला रूट, अहमदाबाद रूट पर ब्लॉक के चलते कल रेल यातायात रहेगा प्रभावित

Indian Railways: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-वीरमगाम रेलखंड में 27 जनवरी को प्रस्तावित ब्लॉक के कारण जोधपुर मंडल की तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
train

ट्रेन। पत्रिका फाइल फोटो

जोधपुर। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर अहमदाबाद-वीरमगाम रेलखंड में 27 जनवरी को प्रस्तावित ब्लॉक के कारण जोधपुर मंडल की तीन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

साबरमती ए केबिन व साबरमती जंक्शन के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम प्रारंभ करने के कार्य के चलते जोधपुर-दादर एक्सप्रेस, भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस और यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम शुरू करने के लिए लिया ब्लॉक

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम हितेश यादव ने बताया कि अहमदाबाद-वीरमगाम रेलखंड पर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ब्लॉक साबरमती ए केबिन और साबरमती जंक्शन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम शुरू करने के लिए लिया गया है। ऐसे में 27 जनवरी को रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

इन ट्रेनों का बदला रूट

1. गाड़ी संख्या 14807 जोधपुर-दादर एक्सप्रेस 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती ए केबिन-अहमदाबाद संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 26 जनवरी को यशवंतपुर से प्रस्थान करेगी। वह परिवर्तित मार्ग वाया अहमदाबाद-साबरमती ए केबिन-चांदलोडिया-खोडियार चलेगी।

3. गाड़ी संख्या 11089 भगत की कोठी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 जनवरी को परिवर्तित मार्ग वाया खोडियार-चांदलोडिया-साबरमती ए केबिन के रास्ते संचालित होगी।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl