31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Right To Education: राजस्थान में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कर दिया ऐलान

जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए वार्ड की जगह अब पूरे जिले को इकाई घोषित किया। इससे विद्यार्थी पूरे जिले में किसी भी स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

2 min read
Google source verification
Right to Education, Right to Education Act, Right to Education in Rajasthan, Right to Education Act in Rajasthan, Madan Dilawar, Education Minister Madan Dilawar, Jodhpur News, Rajasthan News, RTE, RTE Update News, RTE Latest News, शिक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, राजस्थान में शिक्षा का अधिकार, राजस्थान में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, आरटीई, आरटीई अपडेट न्यूज, आरटीई लेटेस्ट न्यूज

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर। फोटो- पत्रिका

जोधपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को जोधपुर में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब आरटीई में प्रवेश के लिए वार्ड को इकाई नहीं माना जाएगा, बल्कि पूरा जिला इकाई होगा। यानी संपूर्ण जिले में किसी भी विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए उस जिले का निवासी आवेदन कर सकेगा।

अब पूरे जिले को इकाई माना

गौरतलब है कि अभी तक आरटीई में प्रवेश के लिए केवल उस स्कूल से संबंधित वार्ड के लोग ही आवेदन कर सकते थे। वार्ड के बाहर स्थित स्कूलों में प्रवेश के लिए अभिभावकों को वरीयता नहीं मिलती थी, जिसके चलते कई बार बच्चे अच्छे स्कूल में प्रवेश लेने से वंचित रह जाते थे। शिक्षा मंत्री की ओर से अब पूरे जिले को इकाई मानकर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू करने से जिले के सभी इच्छुक विद्यार्थी और अभिभावक अपनी पसंद के अनुसार पूरे जिले के किसी भी स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

दिलावर रविवार को जोधपुर में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान एक निजी होटल में आयोजित स्कूल शिक्षा परिवार के नव वर्ष मिलन समारोह में निजी स्कूल संचालकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार अभिभावकों और विद्यार्थियों के हित में प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने का प्रयास कर रही है।

यह वीडियो भी देखें

तबादलों को लेकर कहीं से कोई शिकायत नहीं

तबादलों को लेकर मंत्री ने कहा कि हमने अभी प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और लेक्चरर्स के लगभग 13-14 हजार तबादले किए हैं, लेकिन कहीं से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिस प्रकार कांग्रेस शासन में तबादलों में भ्रष्टाचार और पैसों के लेनदेन की शिकायतें शिक्षक खुलेआम करते थे, वैसी कोई शिकायत भाजपा शासन में कहीं से भी नहीं आई है।

राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी :
https://bit.ly/4bg81fl

Story Loader