
जोधपुर. आध्यात्मिक इस्लामी शिक्षण संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया की ओर से 31 जनवरी को वार्षिकोत्सव समारोह एवं इस्लामी डिग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुफ़्ती-ए-आज़म राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रज़वी की सरपरस्ती में यह समारोह सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगा। समारोह में हदीस-ए-बुख़ारी शरीफ का वाचन, इस्लामी शिक्षाओं पर तकरीरें होंगी । संस्थान के प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि समारोह में कुल 18 छात्राओं को इस्लामी डिग्रियों से नवाज़ा जाएगा। इनमें 6 आलिमा, 2 हाफ़िज़ा और 10 मुबल्लिगा शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान देश में आपसी भाईचारा, एकता, खुशहाली, देश-प्रेम, अमन और शांति के लिए विशेष दुआएं की जाएंगी।
Published on:
30 Jan 2026 06:09 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
