Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Ticket Update: वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 17 जोड़ी ट्रेनों में जुड़ेंगे अस्थाई डिब्बे, टिकट होगा कंफर्म

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत देने के लिए इन भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Train news

फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर। जोधपुर मंडल पर चलने वाली 17 जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणियों के कुल 42 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को राहत देने के लिए इन भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं। इन ट्रेनों में 1 से 30 नवंबर तक की अवधि के दौरान आवगमन में इन डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी प्रभावी रहेगी।

  • ट्रेन संख्या 14707/14708- हनुमानगढ़-दादर-हनुमानगढ़ रणकपुर एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी, ट्रेन संख्या 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट में 1 फर्स्ट मय सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी, ट्रेन संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 2 स्लीपर व 3 जनरल क्लास डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।
  • ट्रेन संख्या 12465/12466, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर रणथंबोर सुपरफास्ट में 3 स्लीपर व 3 जनरल, ट्रेन संख्या 14854/14864/14866 और 14853/14863/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस में 1-1 थर्ड एसी, ट्रेन संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादर-जोधपुर एक्सप्रेस में 3 थर्ड एसी व 2 स्लीपर क्लास के डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।

इन ट्रेनों में भी जुड़ेंगे अस्थाई डिब्बे

  • ट्रेन संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर- भगत की कोठी सुपरफास्ट में 3 थर्ड एसी व 2 स्लीपर एवं ट्रेन संख्या 04827/04828, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल में 3 थर्ड एसी व 2 स्लीपर क्लास के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
  • ट्रेन संख्या 20485/20486, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी व 2 स्लीपर, ट्रेन संख्या 20492/20491, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी व दो स्लीपर, ट्रेन संख्या 20475/20476, बीकानेर-मिरज-बीकानेर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी व 1 स्लीपर और ट्रेन संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट में 1 थर्ड एसी क्लास के डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की जा रही है।

यह वीडियो भी देखें

  • ट्रेन नंबर 20481/20482, भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 स्लीपर क्लास, ट्रेन संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी व 1 स्लीपर क्लास और ट्रेन संख्या 20473/20474, बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 1 थर्ड एसी व 1 स्लीपर क्लास के डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।