CPR training: अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन और एसजीपीजीआई लखनऊ के संयुक्त प्रयास से झांसी मेडिकल कॉलेज में सीपीआर (कार्डियक पल्मोनरी रिससिटेशन) का तीन दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स 16 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस कोर्स का उद्देश्य डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों,शिक्षकों, पुलिस और दमकल कर्मियों को सीपीआर प्रशिक्षण देकर आपातकालीन स्थितियों में जान बचाने के लिए सक्षम बनाना है।
मेडिकल कॉलेज के डॉ. जकी सिद्दीकी ने बताया कि अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने डॉ. अंशुल जैन, डॉ. नूतन अग्रवाल और डॉ. छवि सेठी के साथ मिलकर उन्हें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इंस्ट्रक्टर नियुक्त किया है। पहला बैच 16 से 18 अगस्त तक पैरा मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा जिसमें 30 रेजिडेंट्स और इंटर्न भाग लेंगे।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम झांसी शहर के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी तीन महीने बाद शहर के शिक्षकों, पुलिस और दमकल कर्मियों को सीपीआर प्रशिक्षण देंगे। इससे आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा मिल सकेगी और जान बचाने में मदद मिलेगी।
सीपीआर एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग दिल की धड़कन और सांस रुक जाने पर किया जाता है। यह एक जीवन रक्षक तकनीक है और इसे हर किसी को आना चाहिए।
Published on:
04 Aug 2024 09:38 am