पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो: पत्रिका
जालोर। रानीवाड़ा क्षेत्र के दूधवट गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग में अनबन के चलते युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के महज दो दिन के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया।
पुलिस के अनुसार दीपावली की रात रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के चरपटिया गांव के पुलिए के पास एक महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रानीवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो संदिग्धों की सूची में मेड़ा निवासी लसाराम मेघवाल पुत्र समेलाराम का नाम सामने आया। पुलिस टीम ने 20 अक्टूबर को आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की, जहां उसने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चरपटिया क्षेत्र की सीमा में स्थित डामर सडक़ के नीचे बरसाती सूखे नाले में बने सीमेंट पाइप से महिला का अधजला शव बरामद किया।
घटनास्थल पर एएसपी आवड़दान रत्नू, डीएसपी भवानीसिंह इंदा सहित एफएसएल और एमओबी टीम मौके पर पहुंची और वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या एवं सबूत नष्ट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतका और आरोपी के बीच पिछले करीब पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी रंजिश में आरोपी ने महिला का अपहरण कर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को आग लगा दी।
रानीवाड़ा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी लसाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रकरण में अभी और कई पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इस प्रकरण मामले का पर्दाफाश करने मे हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह पुलिस चौकी मालवाड़ा का विशेष योगदान रहा है।
सूचना पर हमने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की प्रेम प्रसंग में अनबन होने के चलते हत्या की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
-दीप सिंह, थानाधिकारी, रानीवाड़ा
Updated on:
23 Oct 2025 11:41 am
Published on:
23 Oct 2025 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग