राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की तरफ से आयोजित दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार सायं 4 बजे जारी कर दिया गया। इसमें सीमावर्ती जैसलमेर जिले के 92.99 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रदेश के 50 जिलों में जैसलमेर 25 वें स्थान पर रहा है। इस बार की परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में कुछ बेहतर रहा है। जबकि पिछले साल छात्र आगे रहे थे। गत वर्ष 2023-24 में दसवीं में जिले का परीक्षा परिणाम 92.24 प्रतिशत रहा था, यानी इस बार परिणाम में सुधार आया है। जिले में कुल 9403 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जहां तक छात्रों का सवाल है, कुल 5377 ने परीक्षा दी, जिसमें से 2507 ने प्रथम, 2052 ने द्वितीय और 422 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। कुल 4981 उत्तीर्ण हुए, उनका परीक्षा परिणाम 92.64 प्रतिशत रहा। वहीं 1911 छात्राएं प्रथम, 1516 द्वितीय व 336 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। कुल 3763 उत्तीर्ण हुई और उनका परीक्षा परिणाम 93.47 प्रतिशत रहा। इस प्रकार 4418 विद्यार्थी प्रथम, 3568 द्वितीय व 758 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष 9403 छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा दी थी। उनमें से 8744 उत्तीर्ण हुए। गत वर्ष 92.95 प्रतिशत छात्र और 91.24 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई थी।
दसवीं का परिणाम बुधवार सायं जारी हुआ। गत मंगलवार जब से परिणाम आने की पूर्व घोषणा हुई थी, इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके परिवारजनों ने उनका मुंह मीठा करवाकर बधाई दी वहीं अन्य रिश्तेदार व पड़ोसी भी उन्हें शुभकामनाएं देने में पीछे नहीं रहे। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अपने पारिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों, मित्रों को बधाइयां देने का तांता लगा दिया।
Published on:
28 May 2025 08:43 pm