Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Electricity Connections: दीपोत्सव से पहले 37,000 घरों में पहुंची रोशनी, मात्र 20 दिन में जारी हुए नए बिजली कनेक्शन

Diwali celebration: राजस्थान के बिजली वितरण निगमों का अभियान सफल, हर घर तक पहुंचा उजाला। डिस्कॉम की तेज कार्रवाई से दीपावली बनी खास, आवेदन के एक घंटे में मिला कनेक्शन।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 22, 2025

Electricity Connection

Electricity Connection

Diwali lights: जयपुर। दीपावली से पहले प्रदेश के हजारों घरों में खुशियों की रोशनी फैल गई। राज्य के तीनों विद्युत वितरण निगमों जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम ने विशेष अभियान चलाकर महज 20 दिनों में 37 हजार से अधिक घरेलू बिजली कनेक्शन जारी किए। 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चले इस अभियान के दौरान कुल 37,251 नए कनेक्शन दिए गए। इनमें जयपुर डिस्कॉम ने 17,373, अजमेर डिस्कॉम ने 15,433 और जोधपुर डिस्कॉम ने 4,445 कनेक्शन जारी किए।

अभियान का उद्देश्य था कि दीपावली से पहले अधिक से अधिक परिवारों के घर रोशनी से जगमग हो सकें। डिस्कॉम प्रबंधन ने सभी सर्किल अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि जिन आवेदकों ने डिमांड नोट जमा कर दिए हैं, उन्हें प्राथमिकता से कनेक्शन दिया जाए। नए और लंबित प्रकरणों की दस्तावेज़ जांच, साइट वेरीफिकेशन और अन्य प्रक्रियाएं तेजी से पूरी कर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति शुरू की जाए।

मुख्यालय की मैटेरियल मैनेजमेंट विंग ने सभी भंडार शाखाओं को पर्याप्त मात्रा में मीटर, केबल और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई, जिससे कार्य में किसी तरह की रुकावट न आए। कई सर्किलों में दीपावली की पूर्व संध्या तक भी बिजली कनेक्शन देने का कार्य जारी रहा।

हिंडौन सब डिवीजन में तो निगम ने आवेदन प्राप्त होते ही एक घंटे के भीतर सर्विस लाइन कनेक्शन जारी करने की व्यवस्था की। इसके लिए शनिवार और रविवार को विशेष शिविर लगाए गए। टीमों ने मौके पर पहुंचकर मीटर और लाइन लगाकर तुरंत आपूर्ति शुरू कर दी। इसी तरह धौलपुर, राजाखेड़ा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवेदन के साथ ही कनेक्शन उपलब्ध कराए गए।

जयपुर डिस्कॉम में जयपुर जिला सर्किल दक्षिण ने सर्वाधिक 2,680 घरेलू कनेक्शन जारी किए। इसके अलावा जयपुर सिटी सर्किल नॉर्थ में 1,547, जयपुर सिटी सर्किल साउथ में 1,382, अलवर में 1,412, भरतपुर में 1,334 और डीग में 898 कनेक्शन जारी हुए।

अजमेर डिस्कॉम क्षेत्र में सीकर सर्किल ने सबसे अधिक 2,555 कनेक्शन जारी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं उदयपुर सर्किल में 2,028 और भीलवाड़ा में 1,571 परिवारों को बिजली से जोड़ा गया।

जोधपुर डिस्कॉम में बीकानेर सर्किल आगे रहा, जहां 946 घरेलू कनेक्शन दिए गए। इसके बाद श्रीगंगानगर में 644 और पाली में 624 कनेक्शन जारी हुए।

प्रदेशभर में चलाए गए इस विशेष अभियान ने हजारों परिवारों की दीपावली को वास्तव में “रोशन” बना दिया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग