
फाइल फोटो-पत्रिका
जयपुर। शहर में मंगलवार को एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जेएलएन मार्ग स्थित गणेश मंदिर चौराहे पर पंजाब रोडवेज की एक बस ने पूर्व IAS अधिकारी अशोक संपत राम की फॉर्च्यूनर कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय उनकी पत्नी सिमरत कौर और ड्राइवर कुलदीप भी वाहन में मौजूद थे। तीनों सुरक्षित हैं, हालांकि गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की रफ्तार काफी तेज थी। कॉन्स्टेबल कंवर सिंह ने बताया कि पंजाब रोडवेज की बस ने अचानक कार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे फॉर्च्यूनर का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पूर्व आईएएस की पत्नी ने इस हादसे को लेकर पुलिस वालों की अनदेखी पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि हरमाड़ा में हुए भीषण हादसे के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है। सिमरत कौर ने बताया कि उन्होंने देखा कि पंजाब रोडवेज की दो बसें पहले ही रेड सिग्नल तोड़कर आगे निकल गई थीं। तीसरी बस ने भी सिग्नल की अनदेखी करते हुए क्रॉस करने की कोशिश की और उसी दौरान उनकी कार से टकरा गई।
सिमरत कौर ने बताया कि उनके पति की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी, जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूर्व आईएएस को लेकर उनकी पत्नी और ड्राइवर घर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने मामला आपसी समझाइश से निपटाने की बात कही। इस पर नाराजगी जताते हुए सिमरत कौर ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि हरमाड़ा में हाल ही में हुए बड़े हादसे के बाद भी ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लगातार जारी है, जो पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है।
Updated on:
04 Nov 2025 09:47 pm
Published on:
04 Nov 2025 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

