24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश के 1550 से अधिक चिकित्सकों को बड़ा तोहफा

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य हेमन्त प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 1342 चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षा विभाग के 205 चिकित्सकों और 6 बायोकेमिस्ट को पदोन्नति देने की सिफारिश की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Jan 16, 2026

छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में खत्म नहीं होंगे जूनियर डॉक्टर के पद, सामने आई यह बड़ी वजह

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के 1550 से अधिक चिकित्सकों को पदोन्नति की सौगात दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में पदोन्नति प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य हेमन्त प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 1342 चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षा विभाग के 205 चिकित्सकों और 6 बायोकेमिस्ट को पदोन्नति देने की सिफारिश की गई।

चिकित्सा व चिकित्सा ​शिक्षा विभाग की मुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर से सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर से सीनियर स्पेशलिस्ट, डिप्टी डायरेक्टर से पीसीएमओ सहित विभिन्न पदों पर डीएसीपी के तहत चिकित्सकों को पदोन्नत किया गया। इसके साथ ही पूर्व में डेफर और रिव्यू डीपीसी के मामलों को भी निपटाया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग में भी 27 विशिष्टताओं में चिकित्सक शिक्षकों को डीएसीपी स्कीम के तहत पदोन्नति दी गई। वरिष्ठ प्रदर्शकों को सहायक आचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया। औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के 23 अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला।