Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12th Pass Govt Job राजस्थान में 12 वीं पास को मिलेगी सरकारी नौकरी, परीक्षा 27 दिसंबर को

Rajasthan government jobs,: इस भर्ती के तहत कुल 72 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास 12 वीं पास और सीईटी (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) पास योग्यता अनिवार्य रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 24, 2025

Jamadar Grade 2 vacancy: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जमादार ग्रेड-2 भर्ती 2024 का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 72 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास 12 वीं पास और सीईटी (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) पास योग्यता अनिवार्य रखी गई है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चलेगी। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए अभ्यर्थियों को निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है।

भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के साथ दस्तावेज़ सत्यापन भी शामिल रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर नई जानकारी और परीक्षा से जुड़ी अपडेट्स देखते रहें।