Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर के बड़े उद्योगपति एवं कांग्रेस नेता का निधन, देखें दिल दहलाने वाला मंजर

CONGRESS LEADER PASSED: मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता और उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल का गुरुवार को सुबह दम घुटने से निधन हो गया।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Oct 23, 2025

indore pravesh sharma news

इंदौर के आटोमोबाइल कारोबारी और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल का निधन। (photo social media)


CONGRESS LEADER PASSED: मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता एवं उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल का गुरुवार को सुबह घर में हुए हादसे में निधन हो गया। वे परिवार के साथ सो रहे थे तभी आग लगने से घर में धुआं भर गया। दम घुटने से उनका निधन हो गया। जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चियां भी प्रभावित हुई हैं। प्रवेश अग्रवाल के इंदौर सहित कई राज्यों में आटोमोबाइल का कारोबार था। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (kamal nath) के करीबी माने जाते थे और ग्वालियर के रहने वाले थे।

गुरुवार को सुबह इंदौर से दुखद खबर आई है। उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल के विजयनगर स्थित पेंट हाउस में गुरुवार सुबह चार बजे आग लग गई। आग के वक्त में अपने घर में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि उनका दम घुटने से निधन हो गया। अलग-अलग कमरों में परिवार के अन्य सदस्य भी सो रहे थे, लेकिन वे भी प्रभावित हुए हैं।

पत्नी और बेटियां भी प्रभावित

घटना की सूचना मिलते ही सुबह सुबह नगर निगम की कई दमकलें देवास नाका स्थित विजय नगर में पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के मुताबिक प्रवेश अग्रवाल को जैसे-तैसे बंगले से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका पेंट हाउस महिंद्रा शोरूम के ऊपर था। इस हादसे में प्रवेश अग्रवाल की पत्नी रेखा अग्रवाल, बेटियां सौम्या (14) और मायरा (12) भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं, उन्हें भी सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किचन के हिस्से में लगी आग

प्रवेश अग्रवाल के गार्ड के मुताबिक आग सबसे पहले किचन के हिस्से मे लगी थी। शार् सक्रिट या पटाकों की वजह से आग लगी हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कई शोरूम के मालिक थे प्रवेश

उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल कई शोरूम के मालिक थे। सौम्या मोटर्स नाम से इंदौर में उनके कई शोरूम थे। वहीं कई राज्यों में भी उनका कारोबार फैला था। महाराष्ट्र और गुजरात में भी कई आटोमोबाइल की एजेंसियां चलाते थे।

राजनीति में भी सक्रिय थे प्रवेश अग्रवाल

प्रवेश अग्रवाल राजनीति में भी सक्रिय थे। वे पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। सामाजिक क्षेत्र में भी उन्होंने नर्मदा सेना स्थापित की थी। देवास क्षेत्र की राजनीति में भी वे सक्रिय रहते थे।

पूर्व सीएम कमलनाथ भी दुखी

इंदौर में आग लगने की दुर्घटना में प्रवेश अग्रवाल के निधन और उनकी पत्नी के गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के समाचार पाकर कमलनाथ भी दुखी हैं। कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर दुख व्यक्त किया है। कमलनाथ ने कहा कि यह समाचार सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई। अग्रवाल कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। परिवार के अन्य सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।