Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्र भर दोस्ती जिंदा रहेगी, सीनियर सिटीजन ने दिया यह संदेश

शहर के 129 सीनियर सिटीजन ने उम्र की परवाह न करते हुए सिर्फ दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बना दिया। बढ़ती उम्र के साथ इन्होंने बता दिया कि उम्र कोई संख्या नहीं होती।

2 min read

इंदौर

image

Manish Geete

Aug 05, 2025

photo Anandam Senior Citizen Center indore

photo Anandam Senior Citizen Center indore

Anandam Senior Citizen Center: सच्ची दोस्ती कभी उम्र नहीं देखती, न जात-पात देखती है न धर्म। हम किसी भी उम्र के हो जाए तो भी सबसे खुशकिस्मत इंसान है। क्योंकि हमारे साथ दोस्त है। यह रिश्ता नहीं, एक अहसास है। दोस्ती के इसी भाव के साथ इंदौर के कुछ लोगों ने अपने अंदाज में फ्रेंडशिप डे मनाया। किसी के गले में हाथ थे तो किसी दोस्त के हाथों में हाथ। सभी के चेहरे पर सिर्फ खुशी थी।

इंदौर के लोगों ने आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर के जरिए एक अनूठा आयोजन किया। हर उम्र के लोगों को एक साथ ले आए। इन सभी ने बता दिया कि दोस्ती के रंग कितने गहरे होते हैं। सेंचुरियन गेट टूगेदर नाम के आयोजन की शहर में काफी चर्चा हो रही है। शहर के 129 सीनियर सिटीजन ने उम्र की परवाह न करते हुए सिर्फ दोस्तों के साथ इस दिन को यादगार बना दिया। बढ़ती उम्र के साथ इन्होंने बता दिया कि उम्र कोई संख्या नहीं होती।

हरी-भरी वादियों में बीता दिन

सीनियर सिटीजन्स रंग-बिरंगे परिधानों में अपने घरों से बाहर निकले। इंदौर से 45 किलोमीटर दूर स्थित हरीभरी वादियों में पहुंचे, जहां सभी ने एक रिजॉर्ट में दिनभर गीत-संगीत और हास्य के साथ जमकर मस्ती की। तीन बसों में भरकर पहुंचे इन लोगों को अंताक्षरी खेलते समय बचपन याद आ गया।

तंबोला और मालवा के व्यंजन भी

दिनभर की मस्ती के बीच सभी लोगों ने गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। किसी ने गाया गाना, तो किसी ने सुनाई कविता, किसी ने जोक्स से गुदगुदाया और किसी ने नृत्य कर बांधा समां। इनके अलावा तंबोला के साथ ही मालवा के पारंपरिक खानों का लुत्फ लिया।

दोस्ती को रखेंगे सबसे ऊपर

आयोजन में आनंदम के ट्रस्टी हरमिंदर सिंह भाटिया, श्रीमती गुरबीन कौर, आनंदम के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सचिव एसबी खंडेलवाल, लाजपत चोपड़ा और अनिल भट्ट आदि भी मौजूद थे। आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर के सभी सदस्यों ने एक शपथ भी ली कि वे खुले दिन से हर पड़ाव में दोस्ती को सबसे ऊपर रखेंगे।