Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Premanand Ji Maharaj Health Update: प्रेमानंद महाराज की बीमारी बनी चर्चा का विषय, क्या है PKD और इसके लक्षण?

Premanand Ji Maharaj Health Update: मानंद जी महाराज की तबीयत को लेकर भक्तों में चिंता बढ़ गई है। उनकी किडनी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराज जी पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) नामक रोग से जूझ रहे हैं।

2 min read

भारत

image

MEGHA ROY

Oct 14, 2025

Premanand Govind Sharan, Premanand Ji Maharaj, Premanand Maharaj kidney disease,

Maharaj Premanand kidney disease|फोटो सोर्स – Patrika.com

Premanand Ji Maharaj Health Update: प्रेमानंद जी महाराज एक प्रतिष्ठित भारतीय आध्यात्मिक गुरु हैं, जिनका आश्रम वृंदावन में स्थित है। देशभर से लाखों श्रद्धालु उनके सत्संग और आशीर्वाद के लिए वहां पहुंचते हैं।प्रेमानंद जी महाराज की तबीयत को लेकर भक्तों में चिंता बढ़ गई है। उनकी किडनी से जुड़ी एक गंभीर बीमारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराज जी पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) नामक रोग से जूझ रहे हैं। यह बीमारी किडनी की कार्यप्रणाली को प्रभावित करती है और समय के साथ उसकी कार्यक्षमता को कमजोर कर सकती है।इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर PKD क्या है, इसके लक्षण क्या होते हैं, और इससे कैसे बचाव या इलाज संभव है।

PKD रोग क्या है

पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज (PKD) एक वंशानुगत बीमारी है जिसमें किडनी में तरल से भरे सिस्ट बन जाते हैं, जो समय के साथ किडनी की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं। यह सिस्ट लिवर और अन्य अंगों में भी हो सकते हैं और हाई ब्लड प्रेशर और किडनी फेलियर का कारण बन सकते हैं। सही जीवनशैली और इलाज से इसकी प्रगति को धीमा किया जा सकता है।

PKD के आम लक्षण (Polycystic Kidney Disease Symptom)

  • पीठ या कमर में लगातार दर्द रहना
  • ब्लड प्रेशर का बढ़ना
  • सिरदर्द
  • पेशाब में खून आना
  • बार-बार यूटीआई (मूत्र संक्रमण) होना
  • किडनी स्टोन की समस्या

रोकथाम कैसे करें?

  • हेल्दी और संतुलित जीवनशैली अपनाना
  • नियमित रूप से एक्सरसाइज करना
  • हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखना
  • नमक और प्रोसेस्ड फूड का सेवन कम करना
  • खूब पानी पीना और शराब या सिगरेट से दूरी बनाए रखना

उपचार और संभाल (Polycystic kidney treatment in Hindi)


PKD के इलाज में मुख्यतः लक्षणों को नियंत्रित करने पर जोर दिया जाता है। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना, नियमित डायलिसिस कराना और गंभीर स्थिति में किडनी ट्रांसप्लांट का विकल्प देखा जाता है। प्रेमानंद जी की स्थिति में उनकी मानसिक मजबूती और गहरी आध्यात्मिक साधना ने उन्हें अब तक सक्रिय बनाए रखा है।