एक्टर पंकज धीर की फाइल फोटो | डिजाइन- पत्रिका
Pankaj Dheer Death Reason : "महाभारत" के एक्टर पंकज धीर (68 वर्ष) की मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर बीमारी से लड़ते-लड़ते जीवन की जंग हार गए। एक्टर पंकज धीर की कुछ माह पहले ही बड़ी सर्जरी की गई। साथ ही उनका इलाज चल रहा था। इसी बीच उनके निधन की खबर सामने आई। सिंटा- CINTAA (Cine & TV Artistes’ Association) की ओर अधिकारिक रूप से पंकज धीर के मौत (Pankaj Dheer Dies) की पुष्टि की गई है।
दिवंगत एक्टर के सह-कलाकार और 'महाभारत' में 'अर्जुन' बने फिरोज खान ने अपने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “एक सज्जन व्यक्ति ने दुनिया को अलविदा कह दिया। आपकी बहुत याद आएगी दोस्त पंकज धीर।”
फेमस निर्देशक बीआर चोपड़ा के 1988 में आए "महाभारत" में एक्टर पंकज धीर कर्ण का रोल प्ले किया था। पंकज को इस रोल के कारण देश भर में पहचान मिली थी। इनकी मौत के बाद फिल्मी सितारे शोक प्रकट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पंकज धीर का देहांत 15 अक्टूबर (बुधवार) को सुबह 11:30 बजे हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पंकज धीर को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज धीर का कुछ माह पहले ही सर्जरी भी किया गया। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि पंकज एक बार कैंसर को हरा चुके थे। इसके बाद उनको फिर से कैंसर ने गिरफ्त में लिया था। हालांकि, ये बीमारी से लड़ते हुए भी काम कर रहे थे।
बता दें, पंकज धीर लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। पकंज के परिवार में उनकी पत्नी अनीता धीर हैं। उनकी बहू कृतिका सेंगर, जो एक्ट्रेस हैं। इनके बेटे का नाम निकितिन धीर है। निकितिन चेन्नई एक्सप्रेस, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पंकज धीर को टीवी धारावाहिक 'महाभारत' के अलावा 'चंद्रकांता', 'द ग्रेट मराठा', 'युग' में भी बेहतर रोल निभाया। साथ ही कई हिंदी फिल्मों 'सड़क', 'सोल्जर' और 'बादशाह' आदि में भी काम किया।
Updated on:
15 Oct 2025 03:44 pm
Published on:
15 Oct 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल