Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के हमीरपुर में सनसनी: खिड़की से दिखा शव, कमरे के भीतर महिला की हत्या

घर में अकेली महिला की लाश पेट के बल पड़ी मिली, हाथ पीछे बांधे गए थे। बच्चों ने खिड़की से महिला को पड़ी देखकर शोर मचाया तो गांव की तमाम लोग इकट्ठा हो गए। घर में अकेली महिला की बंधक बनाकर हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hamirpur

पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर फोटो सोर्स पुलिस ट्विटर अकाउंट

हमीरपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक महिला की उसके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब परिजनों और ग्रामीणों को कमरे के अंदर महिला का शव पड़ा मिला तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बोखर गांव के रहने वाले नंदराम की 55 वर्षीय पत्नी ललिता बीती रात घर में अकेली थीं। उनके पति धार्मिक दर्शन के लिए चित्रकूट गए हुए थे। बेटा प्रयागराज में पढ़ाई करता है। बेटियों की शादी हो चुकी है। इसी दौरान किसी अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर ललिता को बंधक बनाया और फिर उनकी निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब बच्चों ने खिड़की से अंदर झांका तो ललिता का शव कमरे में पड़ा दिखाई दिया। दरवाजा बाहर से बंद था। महिला के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। शव पेट के बल पड़ा था। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर ने पहले ललिता को बांधा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। गांव के लोग इस वारदात से सदमे में हैं। उनका कहना है कि ललिता को अकेलेपन का फायदा उठाकर निशाना बनाया गया। हत्यारे को घर की स्थितियों की पूरी जानकारी रही होगी। फिलहाल, इस घटना के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

डॉक्टर के पैनल से होगा पोस्टमार्टम

पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम मौके से सबूत इकट्ठा कर रही है। मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा। ताकि असली कारण स्पष्ट हो सके।