Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुक्त को बुलाने व विजयराज पर कार्रवाई के लिए भाजपा पार्षदों का हंगामा, आसंदी घेर जमीन पर बैठे

नगर निगम परिषद में पार्षदों ने नारेबाजी कर जताया विरोध, आयुक्त को ज्ञापन देने भी पहुंचे

3 min read
Google source verification
आयुक्त को बुलाने व विजयराज पर कार्रवाई के लिए भाजपा पार्षदों का हंगामा, आसंदी घेर जमीन पर बैठे

आयुक्त को बुलाने व विजयराज पर कार्रवाई के लिए भाजपा पार्षदों का हंगामा, आसंदी घेर जमीन पर बैठे

ग्वालियर। नगर निगम परिषद की अभियाचित बैठक में सोमवार को विपक्ष (भाजपा) के पार्षदों ने अपनी ही सरकार में अधिकारियों की मनमानी के मुद्दे पर जमकर नारेबाजी कर डेढ़ घंटे तक हंगामा मचाया। बैठक में आए दिन निगमायुक्त हर्ष ङ्क्षसह के अनुपस्थित रहने और पैनल सभापति व वार्ड 29 के पार्षद गिर्राज कंसाना व देवेंद्र राठौर ने अपर आयुक्त विजय राज पर अमर्यादित भाषा में बात व दादागिरी करने का आरोप लगाते हुए आसंदी को घेरकर नीचे जमीन पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। दो पार्षदों को धरना देता देख अन्य पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हरिपाल भी धरने पर बैठ गए।
हंगामा अधिक होता देख अध्यक्ष मनोज तोमर ने चार बार परिषद की बैठक को स्थगित भी किया, लेकिन पार्षद विजय राज पर कार्रवाई करने व आयुक्त को बुलाने पर अड़े रहे और बाद में पार्षद रवि तोमर, नागेंद्र राणा, भगवान ङ्क्षसह कुशवाह, जीतेंद्र मुदगल व सोनू त्रिपाठी को छोडकऱ गिर्राज कंसाना के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष हरीपाल सहित विपक्ष के अन्य पार्षदों ने वाकआउट कर दिया। इसके बाद सभापति ने बैठक को मंगलवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित किया गया। शाम को सभी पार्षद अपर आयुक्त के खिलाफ करने करने की मांग को लेकर आयुक्त को ज्ञापन देने मुख्यालय पहुंचे, लेकिन आयुक्त के सभागीय आयुक्त के साथ बैठक में होने के चलते वह नहीं मिले और पार्षदों को देखकर अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव के चले जाने से गुस्साएं पार्षदोंं निगमायुक्त के चेंबर में ही विरोध जताना शुरू कर दिया और बाद में आयुक्त के पीए को ज्ञापन देकर रवाना हो गए। ज्ञापन में विजयराज की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
दोपहर तीन बजे जलविहार स्थित निगम परिषद में शुरू से ही हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के पार्षदों ने जैसे ही आयुक्त की सीट पर अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव को देखा उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर चर्चा होना है, लेकिन आयुक्त परिषद में नहीं आते है। ऐसे में हम सदन नहीं चलने देंगे। जैसे-तैसे अध्यक्ष तोमर ने एजेंडा के स्वच्छता के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कहा। जिस पर पार्षद देवेंद्र राठौर ने कहा कि मैंने उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता के खिलाफ अपर आयुक्त के पास अपील की थी। अपर आयुक्त ने इस अपील को वापस अमरसत्य को ही भेज दिया और उन्होंने शिकायत को निराकृत कर दिया। निगम में अधिकारियों की ऐसी मनमानी व दादागिरी चल रही है। इसके बाद गिर्राज कंसाना, मोहित जाट, नागेंद्र राणा, अर्पणा पाटिल सहित अन्य ने अधिकारियों पर मनमानी व दादागीरी करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
अपर आयुक्त ने मुझसे अभद्रता से की बात : कंसाना
पार्षद गिर्राज कंसाना ने कहा मेरे वार्ड में 62 सफाई कर्मचारी हैं। कई कर्मचारी काम करने के बजाय सिर्फ हाजिरी भरकर चले जाते हैं। जब मैंने काम न करने वाले कर्मचारियों को हटाने के लिए कहा तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। उलटा जो डब्ल्यूएचओ काम करता था, उसे मुझसे पूछे बिना ही हटा दिया गया। मैंने इस संबंध में जब अपर आयुक्त विजय राज से बात की तो उन्होंने मुझसे अभद्रता से बात करते हुए कहा कि मैं अपने हिसाब से देख लूंगा। आप भले ही मुझे निष्कासित कर दें या पुलिस बुला लें।मैं अपनी बेइज्जती नहीं कराऊंगा। यदि अधिकारी अपनी चलाएंगे, तो मेरा वार्ड मेरे हिसाब से ही चलेगा। मेरे वार्ड में अपर आयुक्त घुसकर दिखा दें।
आप लोग लिखकर दें हम कार्रवाई करेंगे
अध्यक्ष मनोज तोमर ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के जो भी पार्षद को शिकायत अथवा समस्या है वह अपनी बात लेटरपैड पर लिखकर दें और शिकायत करें। हम उस अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करेंगे। जिस पर पार्षदों ने कहा कि अब तो शिकायत करने पर भी निगमायुक्त कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अब हम मुख्यमंत्री के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।