Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल के खेल में फंसी पुलिस: असली के नाम पर नकली तेल बेचने वाला पहले छोड़ा, फिर दबोचा

पूछताछ में बोला आरोपी यातायात नगर में नकली तेल का गोदाम, खंगाला नहीं    

less than 1 minute read
Google source verification
तेल के खेल में फंसी पुलिस: असली के नाम पर नकली तेल बेचने वाला पहले छोड़ा, फिर दबोचा

तेल के खेल में फंसी पुलिस: असली के नाम पर नकली तेल बेचने वाला पहले छोड़ा, फिर दबोचा

ग्वालियर। वाहन चोरों को पकड़ कर छोडऩे के आरोपों में कंपू पुलिस की फजीहत चल रही है अब नया खेल जनकगंज में भी बताया जा रहा है। यहां गुरुवार को पुलिस ने कैस्ट्रॉल कंपनी के नाम से नकली इंजन ऑयल बेचने का धंधा पकड़ा है। लेकिन इसमें भी गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। पुलिस का कहना है असली के नाम पर नकली इंजन आयल बेचने में इश्वरचंद विद्यासागर जैन निवासी सिकंदर कंपू को दबोचा था। उससे तेल के कुछ डिब्बे बरामद हुए। पूछताछ में ईश्वरचंद ने बताया नकली तेल अंकुर जैन और प्रवीण अग्रवाल से खरीदता है। यातायात नगर में उनका गोदाम है। पुलिस की थ्योरी में नकली तेल का कारोबार वसीम अहमद की सूचना पर पकड़ा था। वसीम कैस्ट्राल कंपनी का सुपरवाइजर है और ग्वालियर में पदस्थ है। उधर कहानी के दूसरे पहलू में बताया जा रहा है। नकली तेल बनाने वाले ईश्वरचंद को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था, कुछ घंटे उसे कार में बैठाकर तीन चार पुलिसकर्मी इधर उधर घुमाते रहे। इस दौरान इश्वरचंद और उनके बीच मामला रफा दफा करने की बात तय हो गई तो इश्वरचंद को छोड़ दिया। लेकिन हरकत पुलिस अधिकारियों के कान तक पहुंच गई तो इश्वरचंद को हस्ताक्षर करने के बहाने बुलाकर हवालात में बैठाया फिर वसीम को बुलाकर एफआइआर दर्ज की।

यहां मात खा गई पुलिस

इश्वरचंद ने खुलासा किया नकली तेल यातायात नगर प्रवीण और अंकुर जैन के गोदाम से लाता है। लेकिन उसे नहीं खंगाला गया। अगर पुलिस तुरंत आरोपियों के ठिकाने पर पहुंचती को जाहिर है वहंा नकली तेल की बडी खेप मिलती।

मामला सामने आया है, तस्दीक

असली के नाम पर नकली तेल बेचने का धंधा पकडा गया था। इसमें कुछ गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं। उसकी तस्दीक की जा रही है।

षियाज केएम लश्कर सीएसपी