Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्टर्न और बिलासपुर की शानदार जीत

80वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी लीग प्रतियोगिता...

less than 1 minute read
Google source verification
वेस्टर्न और बिलासपुर की शानदार जीत

वेस्टर्न और बिलासपुर की शानदार जीत

ग्वालियर. उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ प्रयागराज के तत्वावधान में झांसी मंडल रेलवे खेलकूद संघ द्वारा रेलवे हॉकी स्टेडियम में आयोजित 80वीं अखिल भारतीय रेलवे हॉकी पुरुष लीग राउंड चैम्पियनशिप के दूसरे दिन वेस्टर्न रेलवे और एसईसी रेलवे बिलासपुर ने अपने-अपने जीत लिए।

रेलवे हॉकी स्टेडियम में खेली गई जा रही हॉकी चैंपियनशिप में लीग मुकाबले एकतरफा रहे। वेस्टर्न रेलवे ने साउथ रेलवे को आसान मुकाबले में 8-0 गोल से पराजित कर दिया। दूसरे मैच में एसईसी रेलवे बिलासपुर ने रेलवे बोर्ड को 5-0 गोल से पराजित कर दिया। बिलासपुर के खिलाडिय़ों ने पहले ही क्वार्टर से शानदार प्रदर्शन किया। खेल के तीसरे मिनट में सैफी खान ने गोल कर पहली सफलता दिलाई। इसके बाद 6वें मिनट में मोहम्मद हुसैन, 7वें मिनट में ए मिंज ने फील्ड गोल कर टीम को तीन गोल की बढ़त हासिल करा दी थी। इसके बाद 16वें मिनट में दीपक और 46वें मिनट में सैफी ने एक ओर गोल कर टीम को 5-0 से शानदार जीत दिलाई।

जिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट चैंपियन में दिया जाएगा नकद पुरस्कार
ग्वालियर बॉक्सिंग एसोसिएशन की बैठक...
ग्वालियर. ग्वालियर बॉक्सिंग एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर की अध्यक्षता में बीवीएम कॉलेज में आयोजित की गई। सचिव रियल हीरो अवार्डी तरनेश तपन ने बताया, बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में घोषणा की गई कि आगामी जिला बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सभी विजेता चैंपियन (स्वर्ण पदक विजेताओं) को पदक, प्रमाणपत्र के साथ-साथ नकद राशि से भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मनोज कुशवाहा, धनराज सेवानी, नरेंद्र चौधरी, घनश्याम पंत, डॉ राजीव चौरसिया, संतोष अर्गल, शिवम पचौरी व नरेंद्र दादोरिया उपस्थित थे।