Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुक्त की सख्त चेतावनी फिर भी बस ऑपरेटर ने नहीं चलाई बसें, अब बैंक गारंटी व बसें जप्त करने की तैयारी

आरटीओ को परमिट निरस्त करने लिखा जाएगा पत्र

2 min read
Google source verification
आयुक्त की सख्त चेतावनी फिर भी बस ऑपरेटर ने नहीं चलाई बसें, अब बैंक गारंटी व बसें जप्त करने की तैयारी

आयुक्त की सख्त चेतावनी फिर भी बस ऑपरेटर ने नहीं चलाई बसें, अब बैंक गारंटी व बसें जप्त करने की तैयारी

ग्वालियर। सूत्र सेवा के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए शहर में सिटी बस चलाने के लिए आयुक्त ने बस संचालन को सख्त चेतावनी दी थी। लेकिन इसके बाद भी सोमवार को सूत्र सेवा की बसों के आपरेटर नीरज ट्रैवल्स ने शहरभर में कहीं भी सिटी बसों का संचालन नहीं किया। इसके चलते निगम आयुक्त के आदेश के बाद अब स्मार्ट सिटी सीइओ ने आपरेटर की बैंक व परफार्मेंस गारंटी जब्त करने के साथ ही इंट्रासिटी बसों के परमिट निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और बसों के परमिट को निरस्त करने के लिए आरटीओ को भी पत्र लिखा जा रहा है। साथ ही जल्द ही बसें भी जप्त की जाएगी। बता दें कि स्मार्ट सिटी की ओर से 2018-19 में सूत्र सेवा के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विकल्प के तौर पर 13 शहर में व 13 बाहर के लिए सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया था। शुरू में इन बसों को ट्रायल के रूप में डीडी नगर से महाराज बाड़े तक चलाया गया था। लेकिन स्मार्ट सिटी के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने से बस ऑपरेटर ने आटो, टैंपो, ई-रिक्शा और भीड़ भाड़ में बसों का ट्रैफिक में फंसने व सवारियां न मिलने की समस्या बताकर धीरे-धीरे बसों का संचालन बंद कर दिया। इसके बाद कई बार स्मार्ट सिटी सीइओ ने बस चलाने के लिए बस ऑपरेटर को पत्र भी लिखा गया। लेकिन फिर भी बसों का संचालन नहीं किया गया। इसके बाद आयुक्त ने सीइओ को सख्त निर्देश दिए और बस ऑपरेटर को बुलाकर सख्त चेतावनी देते हुए 19 जून तक सिटी बसों का संचालन शुरू करने के लिए कहा, लेकिन ऑपरेटर ने बसे नहीं चलाई।

-इन रूटों पर चलनी थीं बसें

-पुरानी छावनी से सिथौली आईटीएम कालेज-पुरानी छावनी,मलगढ़ा थाना,चार शहर का नाका,हजीरा, तानसेन रोड,पड़ाव चौराहा, फूलबाग, ज्येंद्रगंज,अचलेश्वर,चेतकपुरी, नाका चंद्रवदनी से विक्की फैक्ट्री तिराहा, सिथौली आईटीएम कालेज।

-एयरफोर्स तिराहे से सिरोल तिराहा एयरफोर्स तिराहा डीडी नगर गेट, पिंटो पार्क, सूर्यमंदिर बीआईएमआर अस्पताल-सात नं. चौराहा जिला अस्पताल बारादरी हुरावली- डीबी सिटी, वीसी बंगला चौराहा- न्यू हाईकोर्ट तिराहा अल्कापुरी- न्यू कलेक्ट्रेट- न्यू जिला पंचायत सिरोल तिराहा ।

-एयरफोर्स तिराहे से सिरोल तिराहा एयरफोर्स तिराहा-डी डी नगर गेट, पिंटो पार्क, सूर्य मंदिर-बीआई एम आर अस्पताल-सात में चौराहा- जिला अस्पताल- बारादरी चौराहा- थाटीपुर यूनिवर्सिटी तिराहा गोविन्दपुरी मार्ग वीसी बंगला चौराहा- न्यू हाईकोर्ट तिराहा अल्कापुरी- न्यू कलेक्ट्रेट न्यू जिला पंचायत- सिरोल तिराहा।

मैंने बस ऑपरेटर को 19 जून तक दिए गए रूट पर बस चलाने के लिए कहा गया था। लेकिन बस संचालक की ओर से कोई भी बस नहीं चलाई गई। अब आपरेटर की बैंक, परफार्मेंस गारंटी जब्त करने के साथ ही बसों के परमिट निरस्त करेंगे और बसों को भी जप्त किया जाएगा।

हर्ष सिंह आयुक्त नगर निगम