
रुपयों से भरा बैग झपटा, बाइक से गिरी महिला को दस मीटर घसीटा, हाथ की तीन उंगलियों में फ्रैक्चर
ग्वालियर. रविवार रात को 1.15 घंटे में लुटेरों ने दो कारोबारियों को लूटा तो वहीं सोमवार को फिर एक महिला के साथ लूट कर डाली। लुटेरों ने 16 घंटे में तीन घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की सख्ती की पोल खोल दी। हजीरा से आयुर्वेद दवा बेचकर लौट रहे दंपती का दो लुटेरों ने ङ्क्षपटो पार्क पर पीछा किया। कारोबारी की पत्नी के हाथ से पर्स खींचा। उसमें एक लाख रुपया, मोबाइल और बैंक के दस्तावेज थे, महिला ने सामान और पैसा बचाने के लिए पर्स को जकड़ लिया तो लुटेरे उन्हें 10 मीटर तक सडक़ पर घसीट कर ले गए। महिला के हाथ की तीन उंगलियां टूट गईं, शरीर में कई जगह पर चोटें आईं।
बदमाशों ने बाइक के ब्रेक लगाकर हमें आगे जाने दिया, दोनों धीमी रफ्तार से पीछे आए पर्स खींच लिया
ब्लडप्रेशर, शुगर और थाईरॉयड की आयुर्वेदिक दवा बेचते हैं। हजीरा पर यूको बैंक के पास हमारा दफ्तर है। रविवार को कुछ दवाएं खरीदनी थीं। इसलिए 60 हजार रुपया घर से लेकर निकले थे, 40 हजार रुपया दोपहर में सास दफ्तर में आकर दे गई थीं, लेकिन जिससे दवा खरीदनी थी, वह नहीं आया। रात को दफ्तर बंद कर घर (गायत्री कॉलोनी जडेरूआ) लौटते वक्त पूरा एक लाख रुपया घर ला रहे थे। रकम पत्नी माला कुशवाह ने पर्स में रखी थी। पैसों के अलावा उनके पर्स में चांदी के कुछ जेवर, मोबाइल फोन और बैंक की किताबें थीं। रात 10:30 बजे करीब ङ्क्षपटो पार्क से जडेरूआ जाने के लिए इंडस्ट्रीयल एरिया से निकले। टर्न पर बाइक मोड़ी तब बाइक से दोनों लुटेरे सामने से आए। हमें देखकर बदमाशों ने बाइक के ब्रेक लगाकर हमें आगे जाने दिया, दोनों धीमी रफ्तार से पीछे आए। थोड़ी देर हमारी बाइक के लेफ्ट साइड चले, फिर राइट साइड आए। बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने माला के हाथ से पर्स खींच लिया। पर्स की तनी माला ने जकड़ ली, लुटेरे ने उसे छुड़ाने के लिए झटका मारा तो माला बाइक से गिर पड़ीं, उन्होंने तनी नहीं छोड़ी तो लुटेरे उन्हें पर्स सहित करीब 10 मीटर तक सडक़ पर घसीट कर ले गए। पर्स बचाने की कोशिश में माला के दाएं हाथ की तीन उंगलियां फ्रेक्चर हो गईं। घुटने और चेहरे पर चोट आईं। खींचतान में पर्स की तनी टूट गई लुटेरे उसे लेकर ङ्क्षपटो पार्क की तरफ भाग गए।
(जैसा अर्जुन कुशवाह निवासी जडेरूआ ने पत्रिका को बताया )
आंखों में मिर्ची झोंकी, स्कूटर ले गए
किराना कारोबारी हर्ष वलेचा निवासी माधवनगर (झांसी रोड ) से पांच लुटेरों ने रात 9.15 बजे उनके घर के पास आंखों में मिर्ची झोंककर लूट लिया। हर्ष की दाल बाजार में दुकान है। उनसे भी लुटेरों ने बैग लूटने की कोशिश की थी। आंखों में मिर्ची झोंके जाने के बाद भी हर्ष किसी तरह बैग लेकर भागे और एक दुकान में घुस गए तो बैग बच गया, लेकिन लुटेरे उनका स्कूटर ले गए।
यह इंतजाम, सब नाकाम
 ङ्क्षपटो पार्क पर लुटेरों ने आयुर्वेदिक दवा कारोबारी दंपती को जिस जगह पर लूटा उससे कुछ फासले पर ङ्क्षपटो पार्क टंकी डायल 100 का नोडल प्वाइंट है। 
 माधवनगर के पास विवेकानंद चौराहा डायल 100 का नोडल प्वाइंट है। यहां राउंड द क्लॉक डायल 100 में पुलिस कर्मी रहते हैं।
 इसी तरह शहर में डायल 100 के 20 से ज्यादा नोडल प्वाइंट ऐसी वारदातों को रोकने के लिए बनाए हैं। 
 थाने के बीट प्वाइंट को सुबह से रात गश्त तक बीट मौजूदगी और पेट्रोङ्क्षलग के निर्देश हैं।
 इसके अलावा थाना मोबाइल की जिम्मेदारी भी शाम ढ़लने के बाद इलाके में पेट्रोङ्क्षलग करना है।
 इन इतजामों के बाद भी दोनों वारदातों में कारोबारी दंपती और किराना कारोबारी से पैसा और गाड़ी लूटकर लुटेरे भाग गए। किसी भी जगह पर पुलिस उनका रास्ता नहीं रोक पाई।
देवता पूजन से लौट रही बुजुर्ग का मंगलसूत्र लूटा, शताब्दीपुरम कॉलोनी में दोपहर को वारदात
ग्वालियर। भाई के घर शादी में शामिल होने भोपाल से आईं बुजुर्ग महिला का लुटेरों ने मंगलसूत्र लूट लिया। वारदात दोपहर 2:30 बजे शताब्दीपुरम में हुई। इस बार लुटेरे सिर्फ सीसीटीवी में दिखेे हैं, लेकिन हाथ नहीं आए। 16 घंटे में लूट की यह तीसरी वारदात है। भोपाल निवासी उमादेवी जादौन ने बताया शताब्दीपुरम में भाई रहते हैं। उनके घर में शादी है। उसमें शामिल होने आई थीं। सोमवार को महिलाएं देवता पूजन के लिए दंदरौआ मंदिर तक गई थीं। वहां से बहन प्रभादेवी , बहू कुसुम के साथ बातें करते घर लौट रही थीं। एक हाथ में पूजा की थाली लिए थीं। 60 फुटा रोड पर पहुंची थी तब बाइक से दो लुटेरे आए। मोटरसाइकल पर पीछे बैठे लुटेरे ने उनके गले पर झपटटा मारकर मंगलसूत्र खींच लिया। खींचतान में मंगलसूत्र का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया।
रविवार रात से सोमवार दोपहर तक 16 
घंटे में लूट की यह तीसरी वारदात है। इस बार लुटेरे लूट कर निकल गए। उनकी पहचान के लिए सीसीटीवी निकाले हैं। इसमें चार लोग संदिग्ध दिखे हैं। पुलिस का कहना है दो लुटेरे तो बाइक से थे। दो संदेही पैदल भी दिखे हैं। इनमें एक संदेही बिल्कुल उमा देवी के साथ चल रहा था आशंका है उसने उमा देवी के गले में मंगलसूत्र देखकर साथियों को इशारा किया है। सीएसपी नागेन्द्र ङ्क्षसह सिकरवार का कहना है दो लुटेरों के चेहरे फुटेज में साफ दिखे हैं उनकी पहचान की कोशिश है।
Published on:
13 Feb 2024 02:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग


