Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में घर के बाहर सो रहे अधेड़ की खून से लथपथ लाश मिली, डॉक्टर ने बताया…कंधे के पास लगी है गोली

गोरखपुर के बांसगांव थानाक्षेत्र में देर रात अधेड़ मुन्ना साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं घरवालाें काे इसका जरा भी भान नहीं चला। परिजन जब अस्पताल लेकर पहुंचे तब डॉक्टर ने कंधे पर गोली लगा देखा, फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

2 min read
Up news, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, गोरखपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

गोरखपुर में घर के बाहर सोए अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात बुधवार की देर रात बांसगांव के गोड़सरी गांव में हुई। मृतक का नाम मुन्ना साहनी है। परिजनों अस्पताल लेकर पहुंचे तब डॉक्टर ने बताया कि मृतक के कंधे के पास गोली लगी है, यह सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी है, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रही है।

डॉक्टर ने जांच की तो गोली के निशान दिखे

परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर रात तेज आवाज सुनाई दी, बेटा चंद्रभान बाहर निकला तो देखा कि पिता खून से लथपथ पड़े थे। आनन-फानन में परिवार उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जब डॉक्टर ने जांच की तो कंधे के पास जली हुई टी-शर्ट दिखाई दी। संदेह होने पर कपड़ा हटाया गया तो गोली के निशान दिखाई दिए। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच

सूचना पर बांसगांव थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम गोड़सरी पहुंची और घटनास्थल के आसपास बारीकी से छानबीन की गई। पुलिस को घटनास्थल से खून के धब्बे और एक संदिग्ध निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि मुन्ना की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह रानीपुर चौराहे पर जूस की दुकान चलाते थे उनकी एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां और एक बेटा घर पर ही रहते हैं।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। घटना के समय मुन्ना का बेटा चंद्रभान, पत्नी आशा देवी और तीनों बेटियां घर के अंदर सो रही थीं। गोली किसने चलाई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।

जितेंद्र कुमार, SP साउथ

SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हत्या के पर्दाफाश के लिए पुलिस लगी है जल्द खुलासा हो जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग