
Deepika Padukone InPariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण की शुरुआत कर दी है। इस कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली के सुंदर नर्सरी से हुई। वहीं आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने छात्रों के साथ अपने पास्ट के अनुभव शेयर किए और कहा कि कभी भी अपनी भावनाओं को दबाना नहीं चाहिए। पीएम मोदी ने भी बच्चों को मेंटल हेल्थ, एग्जाम स्ट्रेस आदि को दूर करने के लिए कई टिप्स दिए।
एक्ट्रेस ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो बचपन से मैथ्स में काफी कमजोर थीं। वहीं उन्होंने छात्रों को मेंटल हेल्थ पर टिप्स दिए। एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपने मन की बातों को एक्सप्रेस करें। मन में किसी भी बात को दबाकर न रखें।
दीपिका पादुकोण ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपनी ताकत विजुअलाइज करके उसे पेपर पर लिखें। इसके बाद दीपिका ने इन्हें देखकर कहा कि ऐसा लगता है कि बहुत सी चीजें में आप में अच्छी हैं। एक्ट्रेस ने बच्चों को परीक्षा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपना बेस्ट दें, और पर्याप्त आराम भी करें।
यह भी पढ़ें- किस उम्र के लोग सबसे ज्यादा क्रैक करते हैं UPSC
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम का कोई भी सेशन देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक सोशल हैंडल्स पर जाएं। दीपिका पादुकोण के इस सेशन का लिंक पीएम के यूट्यूब पर शेयर किया गया है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, महिला बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम, मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरु, पैरा एथलीट अवनी लेखरा, पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर, माइंड कोच सोनाली सभरवाल, वेंचर कैपिटलिस्ट रेवंत हिमात्सिंगका, एचटीसी इंडिया की सीईओ राधिका गुप्ता, टेक गुरु गौरव चौधरी आदि शामिल होंगे।
Updated on:
11 Feb 2025 02:56 pm
Published on:
11 Feb 2025 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग

