
BEL Vacancy 2025(Image-Freepik)
BEL Recuritement 2025: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने वर्ष 2025 के लिए प्रोबेशनरी इंजीनियर के कुल 340 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर शुरू हो चुकी है और इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को लगभग 13 लाख रुपये वार्षिक सीटीसी का पैकेज मिलेगा।
कुल रिक्तियों में से 139 पद अनारक्षित हैं, जबकि 34 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 91 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 51 पद अनुसूचित जाति (SC) और 25 पद अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती में विभिन्न शाखाओं में पद तय किए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में 175, मैकेनिकल में 109, कंप्यूटर साइंस में 42 और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में 14 पद उपलब्ध हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, टेलीकम्युनिकेशन, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल या संबंधित विषयों में बीई, बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की प्रथम श्रेणी की डिग्री होनी आवश्यक है। इन विषयों में AMIE, AMIETE या GIETE से फर्स्ट क्लास प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पास क्लास की डिग्री की जरुरत होगी। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है, जिसकी गणना 1 अक्टूबर 2025 को की जाएगी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एससी और एसटी वर्ग को पांच वर्ष तथा ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देनी होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को सीबीटी और इंटरव्यू दोनों में न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 30% है। अंतिम चयन दोनों चरणों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें सीबीटी का वेटेज 85 अंक और इंटरव्यू का वेटेज 15 अंक रहेगा। चयनित उम्मीदवारों को ई-2 ग्रेड में 40,000–1,40,000 रुपये के वेतनमान पर नियुक्त किया जाएगा। इस पद के लिए कुल वार्षिक सीटीसी लगभग 13 लाख रुपये निर्धारित है।
Published on:
24 Oct 2025 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग

