9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खुद के कार्यालय में मृत मिले प्रदेशाध्यक्ष, पुत्र का हत्या करने का आरोप

शहर में नगर परिषद के पुराने कार्यालय में सोमवार रात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं जमादार मोहन सिंह थनवार का यहां संदिग्धावस्था में शव पड़ा मिला। मृतक का शव गेट से बंधा हुआ था और दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए मिले। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

धौलपुर. प्रदर्शन करते वाल्मीकि समाज के लोग।

धौलपुर. शहर में नगर परिषद के पुराने कार्यालय में सोमवार रात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं जमादार मोहन सिंह थनवार का यहां संदिग्धावस्था में शव पड़ा मिला। मृतक का शव गेट से बंधा हुआ था और दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए मिले। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, घटना से गुस्साएं वाल्मीकि समाज के लोगों ने मंगलवार सुबह पुराने जिला अस्पताल के पास प्रदर्शन किया। जिस पर मौके पर पहुंचे जिला कलक्टर श्रीनिधि व पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने समझाइश कर मामला शांत कराया। उधर, मृतक के पुत्र करन सिंह ने कुछ लोगों पर उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने एफएसएल और एमओयू टीम बुलाकर मौके पर साक्ष्य जुटाए।

आइजी ने वन टू वन जाना घटनाक्रम, बोले- अपनी सीमा में रहकर सभी करें कार्य

धौेलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ४४ पर आगरा की तरफ यूपी बॉर्डर से लगे बरैठा चेक पोस्ट से पुलिस के दो परिवहन निरीक्षकों को पकड़ कर लाकर मनियां थाने में रखने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश धौलपुर पहुंचे और सर्किट हाउस में दोनों परिवहन निरीक्षकों से घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही मौके से भाग निकले गार्ड्स से भी पूछताछ की गई। उधर, घटनाक्रम को लेकर परिवहन निरीक्षकों ने सोमवार को भी चेक पोस्टों पर वाहनों की जांच नहीं की। वहीं, परिवहन निरीक्षकों की एसोसिएशन की ओर से सोमवार को जयपुर में परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें कि रेंज आईजी दोपहर में धौलपुर पहुंचे और पहले उन्होंने जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी से मुलाकात की। इसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर उन्होंने परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद एवं शैलेन्द्र वर्मा और गाड्र्स से घटनाक्रम को लेकर वन टू वन जानकारी ली। साथ ही जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव से घटना के दिन के चेक पोस्ट पर काटे चालान समेत अन्य रेकॉडर््स की जानकारी ली। उधर, रेंज आईजी ने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार के अंग हैं और अपनी-अपनी सीमाएं का पता होना चाहिए। इस तरह एक-दूसरे सभी का सम्मान करना चाहिए। आइजी ने कहा कि विभागीय के जिम्मेदार लोग प्रोटोकॉल को नहीं तोड़ें। गौरतलब रहे कि आगरा रोड पर बरेठा चेक पोस्ट से दो परिवहन निरीक्षकों को पकड़ कर मनियां थाने ले जाया गया था। परिवहन निरीक्षकों ने डीटीओ को दिए शिकायत पत्र में एसपी सुमित मेहरड़ा पर दुव्र्यवहार और राजकार्य नहीं करने का आरोप लगाया है।

जांच अधिकारी ने देर रात तक ली जानकारी

उधर, पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए रेंज आइजी की तरफ से नियुक्त बयाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत रविवार शाम धौलपुर पहुंचे। जिला परिवहन कार्यालय पहुंच कर परिवहन निरीक्षकों के बयान दर्ज किए। साथ ही चालान रेकॉर्ड्स और लॉगबुक की जांच की गई।

घटनाक्रम के बाद निरीक्षकों ने काम किया बंद

विभाग के दो परिवहन निरीक्षक पकड़ कर थाने ले जाने के बाद स्थानीय निरीक्षकों में खासी नाराजगी है। घटना के बाद से परिवहन निरीक्षकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने चेक पोस्टों पर वाहनों पर वाहनों की जांच करना बंद कर दिया है। सोमवार को भी निरीक्षक काम पर नहीं पहुंचे। जिससे वाहन बेधडक़ होकर निकलते रहे।

बड़ी संख्या में पहुंचे परिवादी, आइजी को सौंपी शिकायतें

रेंज आइजी के सर्किट हाउस पहुंचने की सूचना पर यहां करीब एक दर्जन परिवादी शिकायत लेकर पहुंचे। दो बुजुर्ग लोगों ने आइजी को अवैध बजरी मामले में गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है। इसी तरह शहर की मित्तल कॉलोनी में नव दिवसीय श्री पीतांबरा बगलामुखी महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान में होने वाली आरती को पुलिस द्वारा बंद कराने की शिकायत की गई। जिस पर आइजी ने मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि आरएएस परीक्षा को लेकर साउंड की आवाज को धीमा करने की बात कही थी, बंद नहीं कराया। शिकायत कर्ता का आरोप था कि पुलिस ने लगातार तीन दिन पहुंची और धमकाया।