धौलपुर. शहर में पुलियाओं से गुजरते समय वाहन चालक सावधानी से निकल रहे हैं। ऐसा इसलिए की शहर में पुलियाओं पर बड़ी संख्या में फेरोकवर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। एक-दो स्थान पर हालत इस कदर खराब है कि लोग सोच में डूब जाते हैं कि निकलना कैसे हैं। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर फेरोकवर टूटे पड़े हैं। जबकि नगर परिषद के अधिकारी व कार्मिक भी यहां से गुजरते हैं लेकिन इन्हें ये नजर नहीं आ रहे हैं। हालात ये है कि आएदिन में इनमें वाहन फंस रहे हैं। कई दफा तो लोग इनमें गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं पर जिम्मेदारों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
पुराने डाकखाने चौराहे पर हालात खराब
शहर के प्रमुख पुराना डाकखाना चौराहे पर हालात बेहद चिंताजनक हैं। यहां फव्वारे के पास दोनों तरफ फेरोकवर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसमें स्टेशन से लाल बाजार की तरफ आने पर साइड से जाने वाली पुलिया की हालत तो दयनीय हो चुकी है। इसके सभी फेरोकवर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और मसाला झरने के बाद लोहे के सरिया निकल आए हैं। इसी तरह आगे वाली पुलिया हालत भी कुछ इसी तरह बनी हुई है।
गुरुद्वारा रोड पर टूटा, जगन चौराहे पर धंसा
इसी तरह शहर के सबसे व्यस्त जगन चौराहे पर पुलिया पर रखे फेरोकवर धंस चुके हैं। इससे लोग यहां से निकलने से बचते हैं। दुपहिया वाहन चालक बगल के दो फेरोकवर से निकलने का प्रयास करते हैं, जिससे कई दफा आमने-सामने वाहन के टकराने की आशंका बनी रहती है। इसी तरह घंटाघर से गुरुद्वारा रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी पुलिया पर फेरोकवर क्षतिग्रस्त पड़ा है। यहां साइड से फेरोकवर टूटा होने से कई दफा वाहन पुलिया में घुसने से बचे हैं। इसी तरह पटपरा रोड पर फेरोकवर क्षतिग्रस्त पड़ा है।
खेत पर जा रहे दो भाइयों को टेंपो ने मारी टक्कर
बाड़ी. नेशनल हाइवे पर बुधवार की शाम को खेत की रखवाली को जा रहे दो भाइयों को टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई तो वहीं छोटे भाई को गंभीर हालत में धौलपुर सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक सचिन मीणा उम्र 17 वर्ष व उसका छोटा भाई सौरभ उम्र 15 वर्ष अपने खेतों की तरफ पैदल जा रहे थे। गांव से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर पीछे से आए टेंपो ने दोनों ही भाइयों को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में दोनों भाइयों को पहले बाड़ी सामान्य चिकित्सालय और फिर धौलपुर सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान बड़े भाई सचिन मीना की मौत हो गई तो वहीं सौरभ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मृतक सचिन अपने परिवार में दूसरे नंबर का बेटा था। उसके पिता वीर सिंह मीणा किसान हैं जिनके दो बेटे और दो बेटियां हैं सचिन बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दुर्घटना को लेकर आंगई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते समाजसेवी भरत सिंह ने कहा कि नेशनल हाइवे पर लगातार अवैध वाहनों का संचालन जारी है जिसमें ओवरलोड टेंपो सर्वाधिक देखने को मिलते हैं जिनसे दुर्घटनाएं भी बड़े पैमाने पर हो रही हैं।
Published on:
14 Feb 2025 12:44 pm