Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले…यूपी का भी मामा हूं

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रविंद्र किशोर शाही के पुण्यतिथि पर पहुंचे थे। स्वर्गीय शाही जनसंघ के उन नेताओं में से थे जिन्होंने संगठन की नींव गांव-गांव तक मजबूत की। उन्होंने जनसंघ और बाद में भाजपा के संगठन को निचले स्तर तक विस्तारित किया।

less than 1 minute read
Up news, deoria

फोटो सोर्स: पत्रिका, देवरिया पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देवरिया पहुंचे, इस दौरान उनका स्वागत 51 ट्रैक्टरों के काफिले के साथ किया गया। इससे अभिभूत होकर केंद्रीय मंत्री स्वयं अपनी फ्लीट से उतरकर ट्रैक्टर पर सवार हो गए, और लगभग एक किमी तक वह ट्रैक्टर पर सवार होकर चले। इस दौरान उनके साथ यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी बैठे थे।

पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज चौहान यहां पथरदेवा इलाके में आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में भारतीय जनसंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रविंद्र किशोर शाही की 43वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान दो दिन तक कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर और प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। देवरिया 30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 7 सड़कों का लोकार्पण भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। ये सड़कें पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में बनेंगी। मंत्री ने कहा कि सड़कें विकास की आधारशिला हैं, इनके निर्माण से ग्रामीण अंचल में आवागमन सुगम होगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग