Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर शुभमन गिल की रही है खराब शुरुआत, नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड

India vs Australia ODI Series 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू हुई वनडे सीरीज में गिल वनडे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं, और इसकी शुरुआत भी हार के साथ हुई है।

2 min read
IND vs AUS Shubman Gill

शुभमन गिल आउट होकर जाते हुए (फोटो- IANS)

IND vs AUS 1st ODI: शुभमन गिल को भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) के विकल्प के रूप में देखा जाता है। एक बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) विराट की बराबरी कर पाएंगे या नहीं, इसका मूल्यांकन उनके करियर की समाप्ति के बाद ही हो सकेगा। लेकिन कप्तान के तौर पर गिल ने विराट कोहली की बराबरी की। हालांकि गिल के लिए निश्चित रूप से ये निराशाजनक है।

हर फॉर्मेट के पहले मैच में मिली हार

शुभमन गिल को जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट सीरीज में पहली बार कप्तान बनाया गया था। 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 4-1 से विजयी रही थी, लेकिन पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी। 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-2 से बराबर रही थी, लेकिन पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू हुई वनडे सीरीज में गिल वनडे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं, और इसकी शुरुआत भी हार के साथ हुई है। इस तरह टी20, टेस्ट और वनडे में गिल की कप्तानी में पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। विराट कोहली को भी बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट, वनडे और टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह गिल ने विराट के एक निराशाजनक रिकॉर्ड की बराबरी की है।

रविवार को खेले गए मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बारिश की वजह से मैच 50 ओवर की जगह 26 ओवर का खेला गया। भारतीय टीम ने 9 विकेट गंवाकर 136 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।