MP News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर तिराहे के पास गुरुवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। जिसमें राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में शामिल फॉलोअप वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत सात लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए एक 70 वर्षीय बुजुर्ग के पैरों में गंभीर चोट आई है। जिसमें उनका पैर काटना पड़ेगा।
दरअसल, गुधौरा गांव निवासी साहब सिंह बाजार से दिवाली के लिए सामान खरीदकर लवकुशनगर से गांव लौट रहे थे। उसी दौरान राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले में चल रहे वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ई-रिक्शा पलट गया और रिक्शे में सवार लोग सड़क पर जा गिरे।
सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत ही लवकुशनगर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद साहब सिंह को छतरपुर जिला अस्पताल और वहां से ग्वालियर रेफर किया गया। छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर नीरज सोनी ने बताया कि वृद्ध की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें ग्वालियर भेजा गया। वहां सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि उनका एक पैर काटना पड़ेगा, जबकि दूसरे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि जिस वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, उसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह गाड़ी छटेकुआ निवासी पुष्पेंद्र सिंह की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घायल साहब सिंह के बेटे पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मंत्री के काफिले की गाड़ी मेरे पिता से टकराई। घटना के बाद काफिले के पीछे चल रही गौरिहार थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुष्पेंद्र ने कहा, जब हमने मंत्री से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में मत फंसाओ, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है।
राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार गुरुवार शाम बरहा गांव में आयोजित दशहरा मिलन समारोह में शामिल होकर लवकुशनगर लौट रहे थे। काफिले में कई वाहन शामिल थे। बताया गया कि मंत्री की चार गाड़ियां आगे निकल चुकी थीं, तभी पांचवीं गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी।
घायल के भतीजे कपूर सिंह ने बताया कि मंत्री अहिरवार ने कहलवाया है कि साहब सिंह का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत कराया जाएगा।
Published on:
17 Oct 2025 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग