5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चार महीने में निवेशकों के 80 लाख करोड़ डूबे, स्मॉल-मिडकैप 22% गिरा, ट्रंप के टैरिफ से बाजार हिला

Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार पिछले चार महीनों से भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। 26 सितंबर 2024 को बाजार पूंजी 480 लाख करोड़ थी, जो अब 400 लाख करोड़ रुपए तक गिर गई है। सेंसेक्स में 27 सितंबर से 10,039 अंकों (11.7%) की गिरावट आई है।

मुंबई

Ratan Gaurav

Feb 15, 2025

Share Market Updates

Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार बीते चार महीनों से भारी उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। 26 सितंबर 2024 को भारतीय कंपनियों की कुल बाजार (Share Market Updates) पूंजी जहां 480 लाख करोड़ थी, वहीं अब यह गिरकर 400 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। यानी निवेशकों के कुल 80 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं। इस हफ्ते ही निवेशकों की संपत्ति में 24 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट (Share Market Updates)

भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। 27 सितंबर से अब तक सेंसेक्स में 10,039 अंकों (11.7%) की गिरावट (Share Market Updates) दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी इसी दौरान 12.8% टूटा है।

चार महीने में सेंसेक्स की स्थिति

  • 26 सितंबर – 85,978
  • 21 नवंबर – 77,155
  • 27 जनवरी – 75,366
  • 14 फरवरी – 75,939

शुक्रवार को निवेशकों को भारी नुकसान

शुक्रवार को सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 75,939 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 0.44% गिरकर 22,929 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट (Share Market Updates) रही, जिससे ब्रॉडर मार्केट पूरी तरह लहूलुहान हो गया।

इंडेक्स में गिरावट की स्थिति

इंडेक्सशुक्रवार की गिरावटसाप्ताहिक गिरावट4 माह की गिरावट
सेंसेक्स-0.26%-3.27%-11.7%
निफ्टी 50-0.44%-3.43%-12.8%
बीएसई 500-1.30%-8.16%-16.2%
मिडकैप-2.59%-14.88%-20.1%
स्मॉलकैप-3.30%-18.58%-21.6%
माइक्रोकैप-3.42%-17.18%-21.8%

सबसे अधिक गिरने वाले सेक्टर्स

सेक्टरगिरावट (%)
बीएसई पीएसयू-2.49
बीएसई इंफ्रा-3.01
इंडस्ट्रियल्स-3.03
कैपिटल गुड्स-2.76
निफ्टी हेल्थकेयर-2.46
निफ्टी फार्मा-2.87
निफ्टी मीडिया-3.40

ट्रंप की नीति से निवेशकों को नुकसान

भारतीय शेयर बाजार (Share Market Updates) पहले से ही विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के कारण दबाव में था। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित पारस्परिक टैरिफ नीति ने बाजार (Share Market Updates) को और झटका दिया। ट्रंप की इस नीति के तहत अमेरिका उन देशों पर टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है जो अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ उच्च टैरिफ लागू करते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस नीति से भारत को अन्य एशियाई देशों की तुलना में अधिक नुकसान हो सकता है। इसका सीधा असर भारतीय कंपनियों के निर्यात पर पड़ेगा, जिससे निवेशकों में घबराहट बढ़ गई है।

ये भी पढ़े:-क्या 12 लाख से 1 रुपया ज्यादा की कमाई पर लगेगा पूरा Tax? Raghav Chadha के इस सवाल का Nirmala Sitharaman ने नहीं दिया जवाब, यहां समझिए

कमजोर कंपनियों में बड़ा झटका

शुक्रवार को 504 शेयरों में 20% तक का लोअर सर्किट लगा। इनमें सेनको गोल्ड, ऑर्किड फार्मा, टार्क, सियाराम सिल्क मिल्स, आईटीआई, 63 मून्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक जैसी कंपनियां शामिल थीं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव

विश्लेषकों का मानना है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बना रह सकता है। इलारा कैपिटल की रिपोर्ट के अनुसार, निकट भविष्य में बाजार (Share Market Updates) में स्थिरता की संभावना कम दिख रही है। निवेशकों को सतर्कता बरतने और अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों में ही निवेश करने की सलाह दी जा रही है।

भारतीय शेयर बाजार भारी उथल-पुथल

भारतीय शेयर बाजार (Share Market Updates) इस समय भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। चार महीनों में निवेशकों के 80 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं, और अमेरिकी टैरिफ (Trump Tariff) वॉर ने इस स्थिति को और खराब कर दिया है। निवेशकों को समझदारी से निवेश करने और बाजार के रुझान पर बारीकी से नजर रखने की जरूरत है।