11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Gold ETF में जमकर पैसा लगा रहे लोग, 211% बढ़ा निवेश, उधर SIP 31,000 करोड़ के पार

Investment: साल 2025 के आखिरी महीने में इक्विटी फंड्स से निवेश घटकर 28,054 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, एसआईपी से निवेश 31,000 करोड़ पर पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jan 10, 2026

Gold ETF

गोल्ड ईटीएफ में निवेश तेजी से बढ़ा है। (PC: AI)

Gold ETF: सोने-चांदी में रेकॉर्ड तेजी और भारतीय शेयर बाजार में उठापटक के बीच छोटी-मझोली कंपनियों के मुकाबले लार्जकैप कंपनियों के शेयरों के मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला है। इस कारण निवेशक अब रिस्की फंड्स के मुकाबले सुरक्षित समझे जाने वाले म्यूचुअल फंड्स पर दांव लगा रहे हैं। यही वजह है कि इक्विटी फंड्स में निवेश घटने के बावजूद दिसंबर में फ्लेक्सीकैप फंड्स में निवेश 23 फीसदी बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है।

इक्विटी फंड्स में निवेश घटा

दिसंबर में इक्विटी फंड्स में निवेश 6% घटकर 28,054 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पहली बार एसआईपी से निवेश 31,000 करोड़ को पार कर गया। सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी के कारण गोल्ड ईटीएफ में निवेश नवंबर के मुकाबले 211 फीसदी से बढ़कर 11,647 करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा।

पैसिव फंड्स में भी जमकर हुआ निवेश

एक्टिव फंड्स की ओर से बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले कम रिटर्न देने के कारण पैसिव फंड्स ( ईटीएफ और इंडेक्स फंड) में निवेश नवंबर के मुकाबले 74% बढ़कर 26,723 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। आरबीआइ की ओर से ब्याज दरें घटाने के कारण डेट म्यूचुअल फंड्स से 1.32 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई।

निवेशकों को है भरोसा

ओम्नीसाइंस कैपिटल के सीईओ विकास गुप्ता ने कहा, म्यूचुअल फंड में पैसा लगातार आ रहा है, जिससे साफ है कि निवेशकों को भारत की अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार की लंबी अवधि की संभावनाओं पर भरोसा है। भारतीय शेयर बाजार में पिछले एक साल से चल रहे उतार-चढ़ाव और सोना-चांदी में मिले शानदार रिटर्न की वजह से मल्टी एसेट फंड्स में निवेश तेजी से बढ़ा है।


मकर संक्रांति