5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महंगाई दर में गिरावट, फिर भी जेब पर बोझ बरकरार, आखिर आम जनता को कब मिलेगी राहत ?

Inflation Rate Fall: महंगाई दर में कुछ राहत मिली है, जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 2.31% पर आई। सब्जियों और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से यह सुधार हुआ, फिर भी राहत पूरी नहीं मिली।

भारत

Ratan Gaurav

Feb 15, 2025

Inflation Rate Fall

Inflation Rate Fall: महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत मिली है। थोक मुद्रास्फीति बढऩे की दर जनवरी में सुस्त होकर 2.31% रह गई। खाद्य वस्तुओं, खासकर सब्जियों की कीमतों में गिरावट (Inflation Rate) इसकी मुख्य वजह रही। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 2.37% थी।

खाद्य वस्तुओं में गिरावट से राहत (Inflation Rate)

जनवरी 2025 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 5.88% रह गई, जबकि दिसंबर में यह 8.47% थी। सब्जियों की थोक महंगाई दर उल्लेखनीय रूप से गिरकर 8.35% हो गई, जो दिसंबर 2024 में 28.65% थी। इसका मुख्य कारण आलू और अन्य हरी सब्जियों की कीमतों (Inflation Rate) में आई नरमी रही। वहीं, ईंधन और बिजली श्रेणी में भी राहत (Inflation Rate) देखने को मिली। इस क्षेत्र में मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर -2.78% रह गई, जबकि दिसंबर में यह -3.79% थी। इससे ऊर्जा लागत में नरमी आने की संभावना है, जो उद्योगों और आम लोगों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है।

छह महीने में थोक महंगाई का रुख

माहथोक महंगाई (%)
अगस्त1.25%
सितंबर1.91%
अक्टूबर2.36%
नवंबर1.89%
दिसंबर2.37%
जनवरी2.31%

कौन-कौन सी वस्तुएं हुईं महंगी?

कुछ खाद्य वस्तुएं ऐसी भी हैं, जिनकी कीमतें बढ़ी हैं, जिससे आम लोगों को राहत नहीं मिल पाई है।

वस्तुदिसंबर (%)जनवरी (%)
अनाज6.82%7.33%
गेहूं7.63%9.75%
दालें5.02%5.08%
प्याज16.81%28.33%
फल11.16%15.12%
पैकेज्ड फूड9.68%10.42%

कहां आई महंगाई में नरमी?

हालांकि, कुछ वस्तुओं में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है।

वस्तुदिसंबर (%)जनवरी (%)
खाद्य पदार्थ8.47%5.88%
सब्जियां28.65%8.35%
चावल6.93%6.22%
अंडा-मांस5.43%3.56%
तिलहन-1.35%-0.5%
ईंधन-3.79%-2.78%

खुदरा बाजार में अभी भी महंगाई जारी

हालांकि थोक बाजार में महंगाई दर धीमी हुई है, लेकिन खुदरा बाजार में कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतें अभी भी अधिक बनी हुई हैं।

उत्पादखुदरा महंगाई दर (%)
फल12.22%
खाद्य तेल15.64%
नारियल तेल54.20%
आलू49.61%
लहसुन30.65%
मटर30.17%

खुदरा महंगाई भी हुई कम

खुदरा बाजार में भी महंगाई (Inflation Rate) बढ़ऩे की दर जनवरी में सुस्त पड़ गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर जनवरी 2025 में खुदरा महंगाई 4.31% रही, जो पिछले महीने 4.95% थी। वहीं, रिटेल फूड इन्फ्लेशन भी 8.39% से घटकर 6.02% हो गई।

ये भी पढ़े:-ममता सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, फिर भी केंद्र से 35% कम है DA, कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की दी धमकी

आगे क्या उम्मीद?

विशेषज्ञों का मानना है कि हाई बेस इफेक्ट के कारण महंगाई दर भले ही सुस्त हुई हो, लेकिन लोगों को महंगाई (Inflation Rate) की मार से पूरी राहत नहीं मिली है। आने वाले महीनों में मानसून और कृषि उत्पादन का असर खाद्य मुद्रास्फीति पर दिख सकता है। सरकार और रिजर्व बैंक महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं।