बुरहानपुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोरदड़ में सोमवार दर्दनाक घटना हुई। निर्माणाधीन नेशनल हाइवे प्लांट पर डंपर से गिट्टी डस्ट को डालने के दौरान दो मासूम यहां खेलते हुए दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग दिनभर तलाश करते रहे, लेकिन शाम के समय ढेर के पास बच्चों के खिलौने मिलने पर शंका हुई तो ढेर में तलाश करने पर दोनों के शव मिले। सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस ने घटना स्थल पर जांच कर शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया।
झाबुआ से आए मजदूरों के थे बच्चे
टीआइ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर की है। ग्राम मोरदड़ स्थित कल्याण टोल्स के प्लांट परिसर में काम करने के लिए झाबुआ से मजदूर आए हैं। उन्हीं के बच्चे खेल रहे थे, लेकिन दोपहर बाद से दिखाई नहीं दिए।परिवार ने आसपास देखा तो नहीं मिले। उन्हें लगा कि गांव में किसी के साथ चले गए होंगे। शाम करीब 6 बजे बच्चों के खिलौने डस्ट के डंपर के पास पड़े नजर आए, तभी शक हुआ कि बच्चे शायद डस्ट में दबे तो नहीं। जेसीबी के माध्यम से ढेर हटाया गया तो दोनों बच्चों के शव मिले।दोनों की उम्र पांच साल संभावना है कि परिसर में बच्चे खेल रहे होंगे तभी ऊपर से डस्ट के ढेर आने से दब गए। मृतकों की पहचान कार्तिक पिता रीतेश गरवाल, मयंक पिता पीटर गरवाल दोनों की उम्र 5 साल निवासी हात्या डेली जोशली फाल्या थाना थांदला तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के रूप में हुई है। दोनों शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया।
Published on:
29 Jul 2025 11:56 am