MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पटवारी और एक युवक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
शिकायतकर्ता डवालीखुर्द निवासी ओंकार राठौर ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम डाबलीखुर्द में पुश्तैनी कृषी भूमि है। जिसकी ऋण पुस्तिका में आवेदक का नाम नाबालिग के रूप में दर्ज है। जिसे बालिग में बदलने की एवज में पटवारी प्रियंका ठाकुर और युवक नंदु कोली के द्वारा आवेदक से 4 हजार रुपए की रिश्वत की मांगी गई थी। साथ ही रिकार्डिंग के समय आवेदक से 1 हजार रुपए लिए गए थे।
आवेदक के द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त इंदौर को की गई। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को पटवारी प्रियंका ठाकुर और युवक नंदू कोली को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त के द्वारा विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 एवं 61(2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत कार्रवाई जारी है।
Published on:
22 Sept 2025 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबुरहानपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग